जानकारी के अनुसार जिन विषयों की रिक्तियां नहीं दिखायी गयी हैं. उनमें हिंदी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, दर्शनशास्त्र, मानवशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित, भूगर्भशास्त्र, संताली विषय शामिल हैं. रांची विवि में रीडर की कुल 36 रिक्तियां आयोग को भेजी गयी हैं. इनमें 19 अनारक्षित, तीन एसटी, एक एससी, तीन बीसी वन अौर दो बीसी टू कैटेगरी में हैं. इसी प्रकार रांची विवि में प्रोफेसर की कुल 10 रिक्तियां आयोग को भेजी गयी हैं. इनमें आठ अनारक्षित, एक एसटी अौर एक बीसी वन कैटेगरी की रिक्तियां आयोग को भेजी गयी हैं.
Advertisement
रोस्टर क्लियर नहीं, रीडर व प्रोफेसर के कई पद रिक्त
रांची : रांची विवि सहित अन्य विवि में कई विषयों में रीडर (एसोसिएट प्रोफेसर) अौर प्रोफेसर के कई पद रिक्त रह जा रहे हैं. विवि प्रशासन अौर राज्य सरकार इन विषयों में रोस्टर क्लियर ही नहीं कर सके. विवि व सरकार ने आनन-फानन में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को रीडर व प्रोफेसर में नियुक्ति […]
रांची : रांची विवि सहित अन्य विवि में कई विषयों में रीडर (एसोसिएट प्रोफेसर) अौर प्रोफेसर के कई पद रिक्त रह जा रहे हैं. विवि प्रशासन अौर राज्य सरकार इन विषयों में रोस्टर क्लियर ही नहीं कर सके. विवि व सरकार ने आनन-फानन में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को रीडर व प्रोफेसर में नियुक्ति के लिए आधा-अधूरा ही प्रस्ताव भेज दिया, जबकि उन विषयों में रीडर व प्रोफेसर के स्वीकृत पद हैं. कई विषयों में शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
रांची विवि में एसोसिएट प्रोफेसर में राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोेविज्ञान, बांग्ला, गृह विज्ञान, जंतुविज्ञान अौर वाणिज्य विषय में रोस्टर क्लियर नहीं होने के कारण विवि व सरकार ने जेपीएससी को रिक्ति नहीं भेजी. आयोग ने इन विषयों को छोड़ कर ही अन्य विषयों की रिक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इसी प्रकार रांची विवि में प्रोफेसर के लिए कई विषयों में रोस्टर क्लियर नहीं होने से उन विषयों की रिक्तियां ही जेपीएससी को नहीं भेजी गयी. जबकि इन विषयों के कई उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं.
जानकारी के अनुसार जिन विषयों की रिक्तियां नहीं दिखायी गयी हैं. उनमें हिंदी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, दर्शनशास्त्र, मानवशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित, भूगर्भशास्त्र, संताली विषय शामिल हैं. रांची विवि में रीडर की कुल 36 रिक्तियां आयोग को भेजी गयी हैं. इनमें 19 अनारक्षित, तीन एसटी, एक एससी, तीन बीसी वन अौर दो बीसी टू कैटेगरी में हैं. इसी प्रकार रांची विवि में प्रोफेसर की कुल 10 रिक्तियां आयोग को भेजी गयी हैं. इनमें आठ अनारक्षित, एक एसटी अौर एक बीसी वन कैटेगरी की रिक्तियां आयोग को भेजी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement