प्राथमिकी में कहा है कि वह प्रतिदिन की तरह बाइक (जेएच013सी 3313) से गढ़ हुसीर, मुरुम, कनादु गांव से कलेक्शन कर रिंग रोड से लौट रहा था. लॉ कॉलेज के पास ढलान पर एक काले रंग की पल्सर बाइक (जेएच01बी-7342) पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका. मारपीट की.
चाकू दिखा कर बाइक की चाबी ले ली. थोड़ी ही देर बाद एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से आये युवक ने भी उसके साथ मारपीट की व रुपये का बैग लूट लिया. फिर उसे पल्सर बाइक पर बैठा कर होचर के पास उतार दिया. वहां मोबाइल, पर्स व घड़ी भी छीन ली. बाइक की चाबी मांगने पर भी नहीं दी. सत्येंद्र के अनुसार अपराधियों के जाने के बाद उसने घटना की सूचना शाखा के शंभु व नकुल सर को दी.