Advertisement
एक टर्म में सबसे ज्यादा दिन सीएम रहने का रिकॉर्ड रघुवर के नाम
!!सतीश कुमार!! रांची : झारखंड में एक टर्म में सबसे ज्यादा दिन मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड रघुवर दास के नाम हो गया है. रविवार यानी सात मई 2017 तक रघुवर दास लगातार 861 दिन तक सीएम रहने वाले व्यक्ति बन गये हैं. बहुमत की सरकार में श्री दास 28 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री बने थे. […]
!!सतीश कुमार!!
रांची : झारखंड में एक टर्म में सबसे ज्यादा दिन मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड रघुवर दास के नाम हो गया है. रविवार यानी सात मई 2017 तक रघुवर दास लगातार 861 दिन तक सीएम रहने वाले व्यक्ति बन गये हैं. बहुमत की सरकार में श्री दास 28 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री बने थे.
इनका कार्यकाल फिलहाल जारी है. इससे पहले अर्जुन मुंडा एक टर्म में सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहे थे. वे एक टर्म में 860 दिनों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं एक टर्म में सबसे कम दिन तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड शिबू सोरेन के नाम है. वे वर्ष 2005 में सिर्फ 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे.
हालांकि अब तक झारखंड में सबसे ज्यादा दिनों तक अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री रहे हैं. वे तीन टर्म में 2130 दिनों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनके अलावा शिबू सोरेन भी तीन टर्म मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन इनका कार्यकाल कुल मिला कर 306 दिनों का ही रहा है. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का कार्यकाल 852 दिनों का रहा था. निर्दलीय मुख्यमंत्री के रूप में सबसे ज्यादा दिन तक सीएम रहने का रिकॉर्ड मधु कोड़ा के नाम है. यह रिकॉर्ड लिम्का बुक में दर्ज है.
झारखंड में अब तक तीन बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है. पहली बार 19 जनवरी 2009 को (344 दिनों तक) राष्ट्रपति शासन लगा था. दूसरी बार एक जून 2010 को राष्ट्रपति शासन लगा था. इसकी अवधि 102 दिन थी. तीसरी बार 18 जनवरी 2013 को राष्ट्रपति शासन लगा था. इसकी अवधि 175 दिन थी.
झारखंड के अब तक के मुख्यमंत्री व उनका कार्यकाल
मुख्यमंत्री कार्यकाल दिन
बाबूलाल मरांडी (15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003) 852
अर्जुन मुंडा (18 मार्च 2003 से दो मार्च 2005) 715
शिबू सोरेन (दो मार्च 2005 से 12 मार्च 2005) 10
अर्जुन मुंडा (12 मार्च 2005 से14 सितंबर 2006) 555
मधु कोड़ा (14 सितंबर 2006 से 23 अगस्त 2008) 709
शिबू सोरेन (27 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009) 144
राष्ट्रपति शासन (19 जनवरी 2009 से 29 दिसंबर 2009) 344
शिबू सोरेन (30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010) 152
राष्ट्रपति शासन (एक जून 2010 से 11 सितंबर 2010) 102
अर्जुन मुंडा (11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013) 860
राष्ट्रपति शासन (18 जनवरी 2013 से 12 जुलाई 2013) 175
हेमंत सोरेन (13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014) 533
रघुवर दास (28 दिसंबर 2014 से अब तक) 861
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement