27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोडा भरा ट्रक जब्त, मादक द्रव्य बनाने में होता है उपयोग

झारखंड में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में डोडा हुआ है जब्त रांची : पुलिस ने मंगलवार की रात रांची के रास्ते ट्रक (यूपी 25 टी-9517) से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा 80 क्विंटल डोडा (पोस्ते के पौधे के फल का छिलका) जब्त किया है़ डोडा का इस्तेमाल मादक द्रव्य बनाने के लिए होता है. […]

झारखंड में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में डोडा हुआ है जब्त
रांची : पुलिस ने मंगलवार की रात रांची के रास्ते ट्रक (यूपी 25 टी-9517) से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा 80 क्विंटल डोडा (पोस्ते के पौधे के फल का छिलका) जब्त किया है़ डोडा का इस्तेमाल मादक द्रव्य बनाने के लिए होता है.
जब्त किये गये डोडा का बाजार मूल्य 60 से 80 लाख रुपये बताया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ केबी रमन ने तैमरा घाटी में ट्रक को रोका़ ट्रक रुकते ही अंधेरे का लाभ उठा कर ट्रक चालक व खलासी फरार हो गये. ट्रक के नंबर के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि डोडा उत्तरप्रदेश जा रहा था़ यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में संवाददाता सम्मेलन में दी़ उन्होंने कहा कि डोडा से माओवादियों का संबंध होने से इनकार नहीं किया जा सकता़
झारखंड में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में डोडा जब्त किया गया है़ उन्होंने बताया कि पुलिस सूचना मिली थी कि खूंटी के रास्ते तैमारा की ओर एक ट्रक जा रहा है, जिसमें गेहूं के भूसे में डोडा छुपा कर रखा गया है. उक्त सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. जैसे ही ट्रक तैमारा घाटी पहुंचा, पुलिस को देख चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले.
छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
एसएसपी ने कहा कि छापेमारी में शामिल बुंडू एसडीपीओ केवी रमण, दशम फॉल थाना प्रभारी दिनेश टोप्पो, एएसआइ संजय तिवारी, सिपाही प्रवीण तिवारी, कृष्णा उरांव, राजेश केरकेट्टा , आशियन पूर्ति, चालक अमित दास सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया जायेगा़
खूंटी में 1100 एकड़ में लगी थी पोस्ते की फसल
कुछ दिन पहले खूंटी में 1100 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ते की फसल को पुलिस ने नष्ट किया था. इतनी बड़ी मात्रा में डोडा कहां से आया, इसकी जांच होनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें