Advertisement
नो पार्किंग में सीएम की गाड़ी भी हो, उठा लीजिये : सीपी सिंह
आर्यभट्ट सभागार में सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला रांची : परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा विषय पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कार्यशाला आयोजित कर हम दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लगा सकते हैं. […]
आर्यभट्ट सभागार में सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला
रांची : परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा विषय पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कार्यशाला आयोजित कर हम दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लगा सकते हैं.
लोग सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियम का पालन करें, तब ही दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करनेवाले लोगों में पुलिस-प्रशासन का भय होना चाहिए. नियम ऐसा होना चाहिए कि अगर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और आइजी, डीआइजी तक की गाड़ी सड़क पर नो पार्किंग एरिया में लगी है, तो ट्रैफिक पुलिस उसे उठा कर ले जाये और कार्रवाई करे.
शिक्षा विभाग का भी यह दायित्व होना चाहिए कि वे स्कूटी और बाइक से स्कूल और कॉलेज आनेवाले युवक-युवतियों की जांच करे. रोजाना सुबह ट्रैफिक पुलिस वाले भी पोस्ट पर बिना हेलमेट के पहुंचते हैं और दूसरे की हेलमेट की जांच करते हैं. ऐसा नहीं हो, इसके लिए मैं कानून बनाने पर विचार कर रहा हूं. चौक-चौराहों पर बोर्ड लगा कर लिखा जा रहा है, सावधान आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं. सीसीटीवी है भी या नहीं, यह पता नहीं.
मैंने रांची एसएसपी को फोन कर यह तक आश्वासन दिया कि मैं विधायक कोष से प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने को तैयार हूं. इस पर एसएसपी से जवाब दिया कि मैं प्रस्ताव तैयार कर भेज रहा हूं, लेकिन कोई प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया.
कार्यक्रम में उपस्थित परिवहन विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि विभिन्न विभागों के प्रयास से सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है. दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने के लिए यह आवश्यक कि सड़क का निर्माण भी इस तरह से किया जाये कि दुर्घटनाएं कम हो.
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से एक प्रस्ताव आया है, जिसमें एएसआइ रैंक के अफसरों को मोटर अधिनियम के तहत वाहनों की जांच करने की शक्ति प्रदान करने की मांग की गयी. इस पर विचार किया जा रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में गृह विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी तदाशा मिश्रा, पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बीके लाल के अलावा दूसरे विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement