Advertisement
सीयूजे के पांच छात्र सहित सात घायल
रातू : रातू थाना क्षेत्र के मुरगू के समीप स्वीफ्ट कार (जेएच03एल-7674) ने पियागो टेंपो (जेएच01एएल-7198) में धक्का मार दिया. जिससे टेंपो पर सवार केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ब्रांबे के पांच छात्र सहित सात लोग घायल हो. इनमें गंभीर रूप से घायल कार चालक रेड़मा (पलामू) निवासी अजय तिवारी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा […]
रातू : रातू थाना क्षेत्र के मुरगू के समीप स्वीफ्ट कार (जेएच03एल-7674) ने पियागो टेंपो (जेएच01एएल-7198) में धक्का मार दिया. जिससे टेंपो पर सवार केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ब्रांबे के पांच छात्र सहित सात लोग घायल हो. इनमें गंभीर रूप से घायल कार चालक रेड़मा (पलामू) निवासी अजय तिवारी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. जबकि अन्य घायलों का इलाज मादी हॉस्पिटल बेलांगी में किया जा रहा है. घायलों में सीयूजे के अनूप पटेल, हिमांशु प्रसाद, सुमन सौरभ, रंजीत मांडी, कुलदीप व टेंपो चालक शिव शंकर साहू शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे टेंपो से सीयूजे के छात्र रातू से ब्रांबे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने टेंपो में धक्का मार दिया. इधर, शाम में रिंगरोड दलादिली के समीप एक बोलेरो ने स्वीफ्ट कार (जेएच 09क्यू-9717) में धक्का मार दिया. दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है.
चान्हो : प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार की दोपहर तालाब में डूबने से मुसलिम अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र अरशद अंसारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अरशद अपने बड़े भाई अफसर अंसारी के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी क्रम में पानी में डूब गया.
जानकारी मिलने पर करीब एक घंटे बाद उसे मछली के जाल से तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार तीन भाइयों में मंझला अरशद अंसारी गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement