10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े हादसों से निबटने के लिए बनी इमरजेंसी कोर कमेटी

रांची : रिम्स में इमरजेंसी कोर कमेटी बनायी गयी है. किसी भी बड़े हादसे में घायल होनेवाले लोगों के इलाज का जिम्मा इस कमेटी के पास होगी़ घायलों के सही इलाज व वार्ड में भरती कराने की जिम्मेदारी इमरजेंसी काेर कमेटी की होगी. कोर कमेटी की जिम्मेदारी न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार को […]

रांची : रिम्स में इमरजेंसी कोर कमेटी बनायी गयी है. किसी भी बड़े हादसे में घायल होनेवाले लोगों के इलाज का जिम्मा इस कमेटी के पास होगी़ घायलों के सही इलाज व वार्ड में भरती कराने की जिम्मेदारी इमरजेंसी काेर कमेटी की होगी. कोर कमेटी की जिम्मेदारी न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार को दी गयी है. यह निर्णय सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. रविवार को अचानक आये 61 घायलों को बेहतर तरीके से इलाज मुहैया कराने के लिए विभागाध्यक्षों की सराहना की गयी.
डॉ अनिल व उनकी कोर कमेटी के सदस्य मरीजों के आते ही बेहतर इलाज की व्यवस्था करेंगे. तत्काल कमेटी तय करेगी कि मरीज के इलाज में किस-किस विभाग के चिकित्सक शामिल होंगे. किस यूनिट में उनको भरती किया जायेगा. किस मरीज की जांच की तत्काल आवश्यकता है. इसके बाद मरीज को शिफ्ट किया जायेगा.
प्रशिक्षण की जरूरत हुई, तो भेजा जायेगा महानगर : निर्णय लिया गया कि अगर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व टेक्नीशियन को प्रशिक्षण की जरूरत पड़ी, तो उन्हें महानगर के बड़े अस्पतालों में भेजा जायेगा. महानगरों की इमरजेंसी कोर कमेटी को रिम्स बुला कर प्रशिक्षित भी किया जायेगा.
रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. इसलिए बड़ा हादसा होने पर यहां ज्यादा संख्या में मरीज आते हैं. इस कारण मुझे लगा कि अस्पताल में एक इमरजेंसी कोर कमेटी होनी चाहिए. इसलिए कमेटी बना कर डॉ अनिल कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें