Advertisement
तीन घंटे विद्युत सबस्टेशन घेरा
चार दिन से बिजली नहीं थी, रोष मांडर : मांडर व आसपास के इलाके में चार दिन से विद्युतापूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को तीन घंटे से भी अधिक समय तक ब्रांबे स्थित विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. घेराव में क्षेत्र के किसानभी शामिल थे. उनका कहना […]
चार दिन से बिजली नहीं थी, रोष
मांडर : मांडर व आसपास के इलाके में चार दिन से विद्युतापूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को तीन घंटे से भी अधिक समय तक ब्रांबे स्थित विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. घेराव में क्षेत्र के किसानभी शामिल थे. उनका कहना था कि चार दिन से बिजली नहीं रहने से इलाके के लोग कई तरह की परेशानी झेल रहे हैं.
सिंचाई के अभाव में उनकी सब्जी की खेती नष्ट हो रही है. फरियाद करने के बाद भी उनकी कोई सुननेवाला नहीं है. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बात की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सोमवार की शाम सात बजे तक क्षेत्र में विद्युतापूर्ति बहाल कर दी जायेगी. जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement