सिमरिया: चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में बेलगड्डा के पास शनिवार सुबह 5:30 बजे अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया़ घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में बेलगड्डा निवासी शंभु साहू (65) व आराआतु निवासी मो जमील (66) शामिल हैं. घायल जहूर खान को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है़ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिमरिया-बगरा पथ जाम कर दिया़.
तेज थी ट्रक की रफ्तार : शनिवार सुबह तीनों मार्निंग वाॅक के लिए निकले थे. इसी दौरान सड़क किनारे होटल के पास बैठ कर चाय पी रहे थे. बगरा मोड़ की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बैठे लोगों को रौंद दिया़ इसमें दो लोगों की मौत हो गयी़
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की : घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी़ इससे अावागमन पूरी तरह ठप हो गया. घटना की सूचना पाकर बेलगड्डा बीडीओ जयप्रकाश करमाली, इंस्पेक्टर टी बागे माैके पर पहुंचे़ लेकिन, अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. एसडीओ मुमताज अली अहमद, एसडीपीओ आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी केके चौधरी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से बात की. लेकिन, ग्रामीण मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे़ इसके बाद एटक नेता बिनोद बिहारी पासवान, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम, उप प्रमुख ललिता देवी, पूर्व उप प्रमुख बालदेव ठाकुर व पंकज साव ने भी सड़क जाम कर रहे लोगों से बात की़ लेकिन, देर शाम तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे़