Advertisement
प्रेरणा: नैक टीम ने सीलबंद निरीक्षण रिपोर्ट कुलपति को सौंपा, प्रो पठान ने कहा वरीय अपने कनीय शिक्षकों को मोटिवेट करें
रांची : सात सदस्यीय नैक टीम का तीन दिवसीय निरीक्षण कार्य 19 अप्रैल को समाप्त हो गया. अंतिम दिन नैक टीम के अध्यक्ष प्रो एएम पठान ने निरीक्षण की सीलबंद रिपोर्ट रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को सौंप दी. रिपोर्ट जमा करने के बाद टीम के सदस्यों ने विवि मुख्यालय परिसर स्थित […]
रांची : सात सदस्यीय नैक टीम का तीन दिवसीय निरीक्षण कार्य 19 अप्रैल को समाप्त हो गया. अंतिम दिन नैक टीम के अध्यक्ष प्रो एएम पठान ने निरीक्षण की सीलबंद रिपोर्ट रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को सौंप दी. रिपोर्ट जमा करने के बाद टीम के सदस्यों ने विवि मुख्यालय परिसर स्थित सीनेट हॉल में डीन, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, विवि अधिकारियों व कुछ विद्यार्थियों के साथ बैठक की. शिक्षकों व विवि अधिकारियों ने उनके समक्ष अपनी-अपनी बातें रखीं.
इसके बाद टीम के अध्यक्ष प्रो एएम पठान ने कहा कि विवि में पहली बार नैक से निरीक्षण कराया गया है. यहां रिसर्च पर अच्छे काम हो रहे हैं. इसे अौर बढ़ाने की जरूरत है. विवि के वरीय शिक्षक अपने कनीय (जूनियर) शिक्षक को मोटिवेट करने का काम करें. ताकि ये शिक्षक उनके अनुभव के अाधार पर विद्यार्थियों को कुछ नया दे सकें. इस तरह के कार्य से विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ती है़
नैक विजिट से डरें नहीं : प्रो सुधा
टीम की सदस्य सचिव प्रो सुधा रानी पांडेय ने कहा कि नैक टीम के विजिट से डरने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि विवि व कॉलेज अपने द्वारा किये गये कार्यों को सही तरीके से रखें. ताकि नैक टीम को नियमानुसार निरीक्षण करने में आसानी हो. नैक टीम का काम विवि के कार्यों की समीक्षा करना है. प्रो जयपक्राश मुकुंद लाल त्रिवेदी ने कहा कि विवि परिसर काफी बेहतर है. यहां एसटी/एससी/अोबीसी विद्यार्थियों की संख्या काफी अच्छी है. लेकिन शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या कम है, जिससे विवि के विकास पर असर पड़ रहा है. कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्य प्रो आरकेएस धाकरे, प्रो पी गीथा, प्रो एसके द्विवेदी, प्रो नम्रता शर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी ने किया. इस अवसर पर एफए सुविमल मुखोपाध्याय, एकेडमिक कॉलेज निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी, आइक्वेक निदेशक डॉ संजय मिश्रा, डॉ एससी गुप्ता, डॉ आशीष कुमार झा, डॉ पीके सिंह, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ आइके चौधरी, डॉ करमा उरांव, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ पीके झा सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement