उसने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी कागज सदफ नाजमी नामक महिला को देता है़ बाद में सदफ नाजमी को भी पकड़ लिया गया़ सदफ नाजमी को महिला थाना और दशरम बेदिया को कोतवाली थाना में रखा गया है़ पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है़.
Advertisement
फर्जी एफिडेविट से कई दस्तावेज बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़
रांची: कोर्ट से फर्जी एफिडेविट(शपथ पत्र) बना कर आय, जाति, आवासीय व पेन कार्ड बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में एक महिला सदफ नाजमी व दशरम बेदिया को गिरफ्तार किया गया है़ अधिवक्ताओं ने मामले की जानकारी एसडीओ भोर सिंह यादव को भी दी है़ इस संबंध मेें कोतवाली में प्राथमिकी […]
रांची: कोर्ट से फर्जी एफिडेविट(शपथ पत्र) बना कर आय, जाति, आवासीय व पेन कार्ड बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में एक महिला सदफ नाजमी व दशरम बेदिया को गिरफ्तार किया गया है़ अधिवक्ताओं ने मामले की जानकारी एसडीओ भोर सिंह यादव को भी दी है़ इस संबंध मेें कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़.
कैसे पकड़ा गया : जोन्हा के अरूआ बेड़ा निवासी दशरम बेदिया ने बताया कि वह फर्जी एफिडेविट के माध्यम से 100 से अधिक पेन कार्ड, आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनवा चुका है़ उसने बताया कि फर्जी एफिडेविट का कागज लेकर वह नोटरी पब्लिक के पास मोहर लगवाने गया था़ उस दौरान उसे नोटरी पब्लिक के अधिवक्ता विश्वंभर महतो ने पकड़ लिया और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement