Advertisement
जनप्रतिनिधि न करें वंशावली और जाति प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर
रांची : शहर के प्रज्ञा केंद्रों में वंशावली एवं जाति प्रमाण पत्र में पार्षदों के हस्ताक्षर मांगे जाने को लेकर मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने उपायुक्त मनोज कुमार के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान डिप्टी मेयर ने उपायुक्त को बताया कि किस प्रकार से शहर के प्रज्ञा केंद्र के कर्मचारी लोगों को […]
रांची : शहर के प्रज्ञा केंद्रों में वंशावली एवं जाति प्रमाण पत्र में पार्षदों के हस्ताक्षर मांगे जाने को लेकर मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने उपायुक्त मनोज कुमार के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान डिप्टी मेयर ने उपायुक्त को बताया कि किस प्रकार से शहर के प्रज्ञा केंद्र के कर्मचारी लोगों को परेशान करने के लिए वंशावली व प्रमाण पत्रों में भी पार्षदों के हस्ताक्षर की मांग कर रहे हैं.
उप महापौर के मांग को सुन कर उपायुक्त ने तत्काल प्रज्ञा केंद्र मैनेजर को निर्देश दिया कि किसी भी तरह के वंशावली व जाति संबंधी प्रमाण पत्र में किसी जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. इस कार्य के लिए व्यक्ति का स्वघोषणा पत्र ही काफी है. उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में वे खुद जल्द ही शहर के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक करेंगे, ताकि शहर के लोग बेवजह के परेशानी न उठानी पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement