Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने की जरूरत
रांची : सीएमसी वेल्लाैर के सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जॉर्ज मैथ्यू ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता है. जागरूकता व जानकारी के अाभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बीमार पड़ने पर देर से अस्पताल आते हैं, तब तक काफी देर हो जाती है. […]
रांची : सीएमसी वेल्लाैर के सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जॉर्ज मैथ्यू ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता है. जागरूकता व जानकारी के अाभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बीमार पड़ने पर देर से अस्पताल आते हैं, तब तक काफी देर हो जाती है. देश में पेट का कैंसर व बच्चेदानी का कैंसर व्यापक रूप लेते जा रहा है.
वह मंगलवार को सिमडेगा के बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर द्वारा स्टेशन रोड स्थित होटल एकार्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडोस्कोपी एवं पेप्समियर जांच कर बीमारी को काफी पहले पहचान कर इलाज किया जा सकता है. सिमडेगा जैसी जगह में इतना बेहतर अस्पताल है, जिसमें कार्डियेक सर्जरी, गैस्ट्रो, डायलीसिस आदि की सुविधा है.
अस्पताल के संस्थापक एनजे बर्गीज ने कहा कि अस्पताल 125 बेड का है, जिसकी स्थापना वर्ष 2014 में की गयी थी. वेल्लौर के चिकित्सक आकर अपनी सेवाएं देते हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम है, जो अस्पताल में अपनी सेवाएं देती हैं. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत गरीब मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है.
19 से 23 अप्रैल तक डॉ जॉर्ज मैथ्यू अपनी सेवा अस्पताल में देंगे. वह लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं. गाॅल ब्लॉडर, लीवर, पैंक्रियाज, कोलोन एवं सभी प्रकार के पथरी के इलाज कर सकते हैं. एक और दो मई को डॉ लिओनेल भी अपनी सेवा देंगे. वह सीएमसी वेल्लौर के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. वहीं कार्डियेक सर्जन पद्मश्री डॉ जेम्स थॉमस भी अपनी सेवाएं देने आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement