Advertisement
चार चरणों में अक्तूबर तक पूरा किया जायेगा कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव
रांची : प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ सांगठनिक चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकारण के चेयरमैन व सांसद एम रामचंद्रन ने इससे संबंधित निर्देश वर्तमान प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है़ केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चार चरणों में सांगठनिक प्रक्रिया पूरा करने की समय सीमा दी है़ 25 […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ सांगठनिक चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकारण के चेयरमैन व सांसद एम रामचंद्रन ने इससे संबंधित निर्देश वर्तमान प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है़ केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चार चरणों में सांगठनिक प्रक्रिया पूरा करने की समय सीमा दी है़
25 अक्तूबर तक नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव और कार्यकारी कमेटी का गठन किया जायेगा़ सांगठनिक चुनाव के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की ओर से जिला में निर्देश भेज दिये गये है़ं समय सीमा के अंदर जिला में सांगठनिक चुनाव की तैयारी पूरी करने को कहा गया है़ पार्टी ने 15 मई तक सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि तय की है़ सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सदस्यता सूची हर हाल में जमा कर देना है़ इसका प्रकाशन 30 मई तक कर लिया जायेगा़ 10 जुलाई तक प्रदेश चुनाव प्राधिकरण आपत्तियों का निवारण कर लेगा़ छह अगस्त तक सदस्यों की वैध सूची जारी कर दी जायेगी़ इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने बूथ, ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश कमेटी के गठन की अलग-अलग समय सीमा तय की है़ पहले चरण में सात से 20 अगस्त तक सदस्यता की सूची प्रकाशित करनेे से लेकर बूथ कमेटी का गठन किया जायेगा़ दूसरे चरण की प्रक्रिया 21 अगस्त से चार सितंबर तक चलेगी.
पांच सितंबर से 15 सितंबर तक के तीसरे चरण में जिला कमेटियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव होना है़ इसके साथ कार्यकारी कमेटी का गठन होगा़ चौथे चरण में 25 अक्तूबर तक प्रदेश चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी़ 16 सितंबर से 15 अक्तूबर तक प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होगा़ 25 अक्तबतर तक एआइसीसी सदस्य बनाने की प्रक्रिया पूरी होगी़ इसके बाद वर्किंग कमेटी का गठन होगा़ इधर, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच सांगठनिक चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement