रांची: इसलाम नगर के लोगों को उनका हक दिलाने को लेकर सोमवार को रांची फैंस क्लब की बैठक इसलाम नगर स्थित मदरसा नरूल इसलाम में की गयी. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के दौरान गोलीकांड में मारे गये मो गोल्डन एवं मो गुड्डू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्लब के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि इसलाम नगर को उजाड़ने की घटना राजनीति से प्रेरित थी. उन्होंने कहा कि मुसलिम समाज को विकास के लिए सबसे पहले शिक्षित होना पड़ेगा. इस दौरान इसलाम नगर के एक दर्जन से अधिक लोगों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में मो इमरान, मो परवेज, मो खलील, मो तौहिद, मो सलाउद्दीन, मो नवाब, यासमीन परवीन, सालेहा खातुन आदि उपस्थित थे.