रांची: रिम्स के डेंटल कॉलेज को शुरू होने में अभी छह माह से भी अधिक समय लग सकता है. भवन का निर्माण 15 फीसदी से अधिक कार्य अभी शेष है. ऑपरेशन थियेटर, फर्श एवं छत का काम अधूरा है. रिम्स सूत्रों के अनुसार जितनी भी जल्दबाजी की जाये भवन के हैंडओवर, मैन पावर, उपकरण एवं चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में छह माह से अधिक समय लगेगा.
बिना हैंडओवर के भवन का उदघाटन : डेंटल कॉलेज के भवन का हैंडओवर किये बिना ही स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह द्वारा दो मार्च को इसका उदघाटन कर दिया गया. हालांकि भवन निर्माण करने वाली एजेंसी ने रिम्स प्रबंधन को कार्य पूरा नहीं होने की लिखित जानकारी दी थी.
डेंटल काउंसिल से नहीं मिली है अनुमति : रिम्स के डेंटल कॉलेज को संचालित करने के लिए डेंटल काउंसिल से अभी अनुमति नहीं मिली है. रिम्स प्रबंधन ने आग्रह पत्र भेजा है.