रांची. हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले रिटायर्ड कर्मी रामप्रवेश तिवारी के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये निकाल लिये. उनकी शिकायत पर अरगोड़ा थाना में शुक्रवार को अविनाश सिंह नामक एक मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. राम प्रवेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को एक फोन आया.
फोन करनेवाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने जा रहा है़ अपने कार्ड का नंबर बताइये, मैं उसे ठीक कर दूंगा. रामप्रवेश तिवारी ने बताया कि जब मैंने उससे पूछा कि आप कौन बाेल रहे हैं.
तब फोन करनेवाले ने अपना नाम अविनाश सिंह बताया. मैंने उसका विश्वास कर एटीएम का नंबर बता दिया. बाद में पता चला कि मेरे एकाउंट से चार बार में 50 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. बाद में उन्होंने इस मामले की जानकारी साइबर थाने को दी.