सदस्यों ने हटिया विधायक नवीन जायसवाल पर पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर अपने लोगों को मोरचा अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश एवं महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा से की गयी है. साथ ही नवनियुक्त सभी मोरचा अध्यक्षों को हटाने की मांग की गयी है. सदस्यों का कहना है कि अगर 30 अप्रैल तक नवनियुक्त मोरचा अध्यक्षों को नहीं हटाया गया, तो हटिया के 30 बूथ अध्यक्ष, मंडल के पदाधिकारी तथा महानगर के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे.
हटिया मंडल महामंत्री रंजन चौहान ने बताया कि इसके पहले भी हटिया मंडल का चुनाव हो रहा था, तो अचानक बिना चुनाव कराये ही हटिया मंडल अध्यक्ष की घोषणा कर दी गयी थी. इसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के समझाने के बाद लोग मान गये थे, लेकिन फिर से मोरचा अध्यक्षों की घोषणा हुई, तो इसमें कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गयी. बैठक में सविता लिंडा, अनूप उरांव, जैनेंद्र कुमार, अमन सिंह, रंजन चौहान सहित आदि उपस्थित थे.