छतरपुर (पलामू) : लेवी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने छतरपुर थाना क्षेत्र के दंतटुटा गांव में गुरुवार रात दो पोकलेन मशीन में आग लगा दी. बताया जाता है कि अंजनी सिंह के पत्थर खदान में उत्खनन का कार्य चल रहा था. इसी दौरान चार-पांच की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने पहले मजदूरों को कब्जे में लिया. इसके बाद दोनों पोकलेन में आग लगा दी.
घटनास्थल पर एक परचा भी मिला है, जिसमें लिखा है कि लेवी नहीं देनेवालों का अंजाम ऐसा ही होगा. चेतावनी भी दी गयी है कि यदि काम शुरू हुआ तो मजदूरों के साथ भी ऐसा ही बरताव किया जायेगा.
वहीं छतरपुर के डीएसपी संजय कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि यह मामला व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ा है या फिर लेवी का मामला है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.