दोनों हथियारों के मरम्मत का काम भी करते थे. पुलिस के अनुसार, फैक्टरी में निर्मित हथियार अपराधियों व नक्सलियों को सप्लाई की जाती थी. गढ़वा एसपी आलोक ने बताया : बरामद हथियारों में चार एक नाली बंदूक, दो अर्द्धनिर्मित बंदूक, काफी संख्या में बंदूक के पाइप, ट्रिगर, हथियार के विभिन्न पार्ट्स सहित अन्य सामान हैं.
फैक्टरी में कई दिनों से हथियार बनाने की सूचना मिल रही थी़ इसके बाद नगरउंटारी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी़ एसपी ने बताया कि टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.