27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाओं में कटौती बरदाश्त नहीं : यूनियन

रांची : सीसीएल में नये वित्तीय वर्ष की पहली संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक में प्रबंधन और यूनियन के बीच कई मुद्दों पर विचार किया गया. यूनियन ने सुविधाओं में की जा रही कटौती का विरोध किया. यूनियन के सदस्यों ने कहा कि सीसीएल ने 67 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर काफी […]

रांची : सीसीएल में नये वित्तीय वर्ष की पहली संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक में प्रबंधन और यूनियन के बीच कई मुद्दों पर विचार किया गया. यूनियन ने सुविधाओं में की जा रही कटौती का विरोध किया.
यूनियन के सदस्यों ने कहा कि सीसीएल ने 67 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर काफी अच्छा काम किया है, लेकिन यहां कर्मियों की सुविधाओं में कटौती हो रही है. ओवर टाइम और संडे (अतिरिक्त पैसा) बंद कर दिया गया है. इसमें ट्रेड यूनियनों की राय नहीं ली जा रही है. नाम संयुक्त संचालन समिति रखा गया है, लेकिन प्रबंधन एक तरफा फैसला कर रहा है. प्रबंधन ने 10 कोयला खदानों को बंद करने का निर्णय भी सुनाया. यूनियन ने जानना चाहा कि इस पर क्या उनसे बात हुई, तो प्रबंधन ने कहा कि इसे बोर्ड ने अनुमति दी है. यूनियन सदस्यों का कहना था कि यह बात जेसीएससी की बैठक में क्यों उठायी जा रही है. कौन-कौन खदान बंद हो रही है. इसकी सूची भी यूनियन को नहीं दी गयी है.
सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने 67 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग करने के लिए यूनियन सदस्यों के प्रति अाभार प्रकट किया. यूनियन सदस्यों ने कहा कि जब ज्यादा उत्पादन ठेके से हो रहा है, तो ठेकाकर्मियों को सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही है.
हाइपावर कमेटी की अनुशंसा क्यों नहीं लागू हो रही है. यूनियन सदस्यों ने बायोमैट्रिक्स से अटेंडेंस बनाने के निर्णय का भी विरोध किया. बैठक में निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक तकनीकी एके मिश्र व सुबीर चंद्र सहित सभी विभागों के महाप्रबंधक भी मौजूद थे. यूनियन की ओर से रमेंद्र कुमार, आरपी सिंह, लखनलाल महतो, ललन सिंह, ओपी सिंह, हरिशंकर सिंह आदि मौजूद थे.
बहिष्कार के बाद बैठक में आये बीएमएस सदस्य भारतीय मजदूर संघ के जेसीएससी सदस्यों ने एके एरिया का निरीक्षण करने गयी वेलफेयर कमेटी के साथ दुर्व्यवहार का मामला उठाया.
प्रबंधन द्वारा अब तक दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने के विरोध में बैठक का बहिष्कार कर दिया. बाद में प्रबंधन के आश्वासन के बाद बीएमएस सदस्य बैठक में आये. प्रेस से बात करते हुए बीएमएस के ओपी सिंह, सुधीर मिश्र और एसके चौधरी ने कहा कि प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें