Advertisement
11वीं में एडमिशन के लिए राजधानी के स्कूलों में मिल रहे हैं फॉर्म रिजल्ट से पहले दाखिले की दौड़
लाइफ रिपोर्टर @ रांची सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा 10 अप्रैल तक व आइसीएसइ की 17 अप्रैल तक चलेगी. इधर 11वीं के लिए एडमिशन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि भी जारी कर दी गयी है़ इस कारण विद्यार्थी परीक्षा के तनाव के साथ-साथ एडमिशन को लेकर भी चिंतित हो गये हैं. अभिभावक भी बच्चों के एडमिशन […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांची
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा 10 अप्रैल तक व आइसीएसइ की 17 अप्रैल तक चलेगी. इधर 11वीं के लिए एडमिशन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि भी जारी कर दी गयी है़ इस कारण विद्यार्थी परीक्षा के तनाव के साथ-साथ एडमिशन को लेकर भी चिंतित हो गये हैं. अभिभावक भी बच्चों के एडमिशन को लेकर परेशान दिख रहे हैं.
अभिभावक परेशान
फाॅर्म के लिए ली जा रही राशि से अभिभावक परेशान हैं. फाॅर्म के लिए कोई मापदंड नहीं है. यह स्कूल प्रबंधन पर निर्भर है कि कितना राशि तय करता है़ फाॅर्म के नाम पर लाखों रुपये वसूले जाते हैं. यदि विद्यार्थी एडमिशन टेस्ट में पास हो जाता है और 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कम अंक लाता है, तो उसका एडमिशन नहीं होता है. विद्यार्थियों को बोर्ड में बेहतर अंक और टेस्ट में भी पास करने का दबाव रहता है.
अपने स्कूल में ही बेगाने हो जाते हैं विद्यार्थी
राजधानी के विभिन्न स्कूलों द्वारा 11वीं में नामांकन के लिए रिजल्ट से पूर्व ही टेस्ट लिया जाता है. नियम के मुताबिक स्कूलों को सबसे पहले अपने स्कूल के विद्यार्थियों से सीट भरनी है़ हालांकि स्कूल 10वीं बोर्ड में कम अंक लानेवाले अपने विद्यार्थियों को भी मन मुताबिक विषय में नामांकन नहीं लेते हैं. उन पर दबाव बनाया जाता है कि वह साइंस की जगह कॉमर्स या आर्ट सब्जेक्ट लें.
स्कूलाें में कब तक मिलेगा
डीपीएस : अपने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 15 अप्रैल को परीक्षा होगी़ दूसरे स्कूल के विद्यार्थी 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. फाॅर्म की कीमत 1500 रुपये है. फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं.
जेवीएम श्यामली : फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क 1500 रुपये
लेडी केसी रॉय स्कूल : फाॅर्म स्कूल और ऑनलाइन उपलब्ध है़ फाॅर्म की कीमत 500 रुपये है.
जीएंडएच स्कूल : 30 अप्रैल से फाॅर्म मिलेगा. ऑनलाइन सुविधा भी है़ फाॅर्म शुल्क 300 रुपये है.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर : फाॅर्म मिल रहा है. शुल्क : 500 रुपये
मनन विद्या : फाॅर्म मिल रहा है. शुल्क : 800 रुपये
स्टार इंटरनेशनल स्कूल स्कूल : फाॅर्म मिल रहा है. शुल्क : 500 रुपये
गुरुनानक स्कूल : 10 अप्रैल से फाॅर्म स्कूल में और ऑनलाइन मिलेगा. शुल्क : 600 रुपये
लाल लाजपत राय : 15 अप्रैल से फाॅर्म स्कूल में मिलेगा़ शुल्क : 700 रुपये
विवेकानंद विद्या मंदिर : फाॅर्म स्कूल और वेबसाइट पर मिल रहा है. शुल्क 500 : रुपये
ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना : फाॅर्म 10 अप्रैल से स्कूल व वेबसाइट पर मिलेगा़ शुल्क : 800 रुपये
लोयोला काॅन्वेंट स्कूल : फाॅर्म 6 अप्रैल से स्कूल व वेबसाइट पर मिलेगा. शुल्क : 600 रुपये
डीएवी आलोक : फाॅर्म 15 अप्रैल से स्कूल में मिलेगा. शुल्क : 500 रुपये
इनकी घोषणा नहीं हुई है : केराली स्कूल, टेंडर हार्ट स्कूल, डीएवी ग्रुप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement