Advertisement
बंदे उत्कल जननी, चारु हासमयी…
रांची : अोड़िया भाषा-भाषी लोगों की संस्था सागरिका की अोर से रविवार को उत्कल दिवस के अवसर पर मेकन कम्यूनिटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अोड़िसा का राजकीय गीत बन्दे उत्कल जननी, चारु हासमयी चारु भाषमयी, जननी, जननी, जननी व भक्ति गीत कि सुंदर आहा कि सुंदर आनंदमयी विशाल संसार […]
रांची : अोड़िया भाषा-भाषी लोगों की संस्था सागरिका की अोर से रविवार को उत्कल दिवस के अवसर पर मेकन कम्यूनिटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अोड़िसा का राजकीय गीत बन्दे उत्कल जननी, चारु हासमयी चारु भाषमयी, जननी, जननी, जननी व भक्ति गीत कि सुंदर आहा कि सुंदर आनंदमयी विशाल संसार …गीत पेश किया गया.
इसे डाॅ रश्मि माला साहू, शैलेजा, राज श्री, मीरा, सागरिका, सुष्मिता, आशित व विनय ने गाया. इसके अलावा प्रभावती व उनकी बेटी की अोर से अोड़िशी नृत्य पेश किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा.
खुर्दा जिले की एक सांस्कृतिक दल की अोर से शास्त्रीय नृत्य गोटी पुआ पेश किया गया. यह कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र था. इसमें बालकों के समूह द्वारा बालिकाओं के परिधान में राधा-कृष्ण के जीवन से प्रेरित नट शैली में नृत्य का मंचन के अलावा देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य दिखाया गया. अधिकतर बाल व युवा कलाकारों की इस सामूहिक प्रस्तुति को लोगों ने काफी सराहा.
इसके अलावा विभिन्न संस्था की अोर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समारोह का उदघाटन नुपूर भट्ट, संस्था के अध्यक्ष पीके सारंगी, शैलेजा सारंगी, गौतम चटर्जी, बरनाली बंदोपाध्याय सहित अन्य ने किया. कार्यक्रम में सचिव संजय परिदा के अलावा काफी संख्या में अोड़िया भाषा-भाषी लोग आये थे. सभी ने एक दूसरे को उत्कल दिवस की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement