परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. विस्फोट काफी शक्तिशाली था. बम के स्प्रिंटर से दीवार में छोटे-छोटे छेद हो गये. विस्फोट की जानकारी मिलते ही डीएसपी चंदन वत्स, बड़ा बाजार थाना प्रभारी नथुनी प्रसाद, सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. फारेंसिक टीम ने विस्फोट स्थल पर मिले सामान को जांच के लिए जब्त कर लिया है. एक लोहे का सामान भी मिला है.
Advertisement
घर में विस्फोट, बरामदे में खेल रहे बच्चे की मौत
हजारीबाग: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर शिवमंदिर मुहल्ला (हुरहुरू) स्थित एक घर में विस्फोट होने से सुधांशु रंजन (छह) नामक बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे घटी. बगोदर निवासी कुलदीप महतो का पुत्र सुधांशु पहली कक्षा में पढ़ता था. वह स्कूल से आने के बाद बरामदे में खेल […]
हजारीबाग: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर शिवमंदिर मुहल्ला (हुरहुरू) स्थित एक घर में विस्फोट होने से सुधांशु रंजन (छह) नामक बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे घटी. बगोदर निवासी कुलदीप महतो का पुत्र सुधांशु पहली कक्षा में पढ़ता था. वह स्कूल से आने के बाद बरामदे में खेल रहा था, इसी दौरान विस्फोट हो गया.
घर में थे परिवार के कई सदस्य : यह मकान बगोदर पिचरी के रहनेवाले कुलदीप महतो का है. सुभाष नगर स्थित घर में कुलदीप की पत्नी संगीता देवी, तीन बच्चे, भांजा तुलेश्वर कुमार और परिवार के कई सदस्य रहते हैं. शुक्रवार दोपहर सुधांशु स्कूल से आने के बाद बरामदे में खेल रहा था. इसी दौरान विस्फोट हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
जांच की जा रही है : डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से बरामद विस्फोटक पदार्थ की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विस्फोट में किस केमिकल का प्रयोग हुआ है यह जांच के बाद पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement