10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मद की 95 प्रतिशत राशि खर्च

रांची: चालू वित्तीय वर्ष के दौरान योजना मद से दोपहर 12 बजे तक कुल 34017.66 करोड़ रुपये खर्च होने की सूचना मिली है. खर्च की यह योजना आकार का 92.76 प्रतिशत है. पिछले वित्तीय(2015-16) में सरकार ने योजना मद से कुल 31287.08 करोड़ रुपये खर्च किये थे, जो योजना आकार का 97.36 प्रतिशत था. राज्य […]

रांची: चालू वित्तीय वर्ष के दौरान योजना मद से दोपहर 12 बजे तक कुल 34017.66 करोड़ रुपये खर्च होने की सूचना मिली है. खर्च की यह योजना आकार का 92.76 प्रतिशत है. पिछले वित्तीय(2015-16) में सरकार ने योजना मद से कुल 31287.08 करोड़ रुपये खर्च किये थे, जो योजना आकार का 97.36 प्रतिशत था. राज्य में खदान बंद होने की वजह से चालू वित्तीय वर्ष में पिछले साल के मुकाबले कम राजस्व मिले हैं. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागारों में पहले के मुकाबले सन्नाटा छाया रहा. इसकी वजह विकास आयुक्त द्वारा बिल जमा करने के लिए 29 मार्च तक का समय दिया जाना था.

राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक खर्च का प्रतिशत 92.76 से बढ़ कर 95 प्रतिशत तक होने की संभावना है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में सरकार को 19141.92 करोड़ रुपये मिले, जबकि वर्ष 2015-16 में सिर्फ 15968.75 करोड़ रुपये मिले थे. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में 8724.79 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष (2015-16) में 7337.64 करोड़ रुपये मिले थे. राजस्व की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि शाम के चार बजे तक वाणिज्य कर के रूप में राज्य सरकार को 10417 करोड़ रुपये मिले. शाम के चार बजे तक मिली यह राशि पिछले वित्तिय वर्ष के मुकाबले 12.64 प्रतिशत अधिक है.

राज्य में खादान बंद होने की वजह से वर्ष 2015-16 के मुकाबले चालू वित्तिय वर्ष में कम राजस्व की प्राप्ति हुई है. वर्ष 2015-16 में खान विभाग ने 4384.43 करोड़ रुपये की वसूली की थी, जबकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान खान विभाग ने 3982.86 करोड़ की वसूली की है.
2016-17 में योजना मद के खर्च का ब्योरा (करोड़ में)
विभाग योजना आकार खर्च प्रतिशत
कृषि 1638.26 101703 83.78
डेयरी 312 209.83 83.93
पशुपालन 196.36 103.49 74.14
फिशरी 118.18 99.63 87.66
सहकारिता 150 142.29 94.86
भवन निर्माण 460 439.09 95.55
वाणिज्यकर 05 02.97 59.46
पेयजल 1250 1242.45 99.44
ऊर्जा 2249.17 2070.32 92.05
उत्पाद 15 10 66.67
खाद्य आपूर्ति 1350 1132.77 94.19
वन पर्यावरण 389.38 324 90.17
स्वास्थ्य 2100 1467.29 78.57
विज्ञान प्रावैधिकी 145 127.49 94
गृह 186 143.15 76.96
आपदा प्रबंधन 0.10 0.01 10
उद्योग 375 267.01 85.83
खान 21.45 4.78 33.40
सूचना तकनीक 180 149 82.78
विभाग योजना आकार खर्च प्रतिशत
पीआरडी 60 54.48 90.80
श्रम नियोजन 155 126.11 81.36
भू-राजस्व 57.71 51.52 89.27
उच्च शिक्षा 280 276.93 98.91
योजना विकास 336.40 249.73 91.18
पथ निर्माण 4000 3992.8 98.82
ग्रामीण विकास 4711.65 3970.93 95.41
आरइओ 2300 2256.53 98.11
पंचायती राज 190.25 182.94 96.16
स्कूली शिक्षा 4250 3475.70 88.46
पर्यटन 120 109.49 96.2
कला संस्कृति 100 71.31 71.31
परिवहन 150 142.78 95.19
नागर विमानन 100 82.12 82.12
नगर विकास 1950 1772.35 90.89
आवास 50 50 100
जल संसाधन 1837 1537.85 95.67
कल्याण 1600 1400.56 93.37
समाज कल्याण 3275 2411.85

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें