10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड चौड़ीकरण की योजना पर भी जल्द हो जायेगा फैसला, कल से स्टेट बैंक समेत कई बैंकों का सर्विस चार्ज बढ़ेगा

रांची: एक अप्रैल 2017 से स्टेट बैंक समेत कई निजी बैंकों ने सर्विस चार्ज बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्टेट बैंक ने खाताधारकों से महीने का न्यूनतम बैलेंस बरकरार रखने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं होने पर खाते से बैंक प्रबंधन ऑटो डेबिट के माध्यम से पैसे की कटौती कर लेगा. एक अप्रैल से […]

रांची: एक अप्रैल 2017 से स्टेट बैंक समेत कई निजी बैंकों ने सर्विस चार्ज बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्टेट बैंक ने खाताधारकों से महीने का न्यूनतम बैलेंस बरकरार रखने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं होने पर खाते से बैंक प्रबंधन ऑटो डेबिट के माध्यम से पैसे की कटौती कर लेगा. एक अप्रैल से सभी बैंकों के खाताधारक महीने में पांच बार ही निशुल्क एटीएम से पैसे की निकासी कर सकेंगे.

पांचवीं बार के बाद से बैंक की तरफ से एटीएम निकासी पर 20 से 21 रुपये तक लिये जायेंगे. खाते में कम पैसे रहने पर भी पैसे की कटौती की जायेगी. एटीएम से 50 हजार रुपये तक की राशि की निकासी ही अब की जा सकेगी. महीने की एटीएम विदड्रावल की लिमिट पांच बार ही निशुल्क है. इन बैंकों ने एक ही शहर की शाखाओं से ट्रांजैक्शन करने और ऑफ सिटी ब्रांच से लेन-देन के लिए भी 150 रुपये सरचार्ज लेने की घोषणा की है. कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक समेत अन्य बैंकों ने अब तक सरचार्ज की नयी दर की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

स्टेट बैंक में तीन बार ही अब हो सकेगा कैश ट्रांजैक्शन
स्टेट बैंक के खाताधारक अब महीने में अपने खाते पर तीन बार ही कैश डिपाॅजिट करा सकते हैं. इसके बाद कैश डिपाॅजिट कराने पर 150 रुपये और सर्विस चार्ज लिया जायेगा. एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक में भी चार बार तक कैश ट्रांजैक्शन तक की छूट दी गयी है. पांचवीं बार से 150 रुपये और पांच रुपये प्रति एक हजार की दर से सरचार्ज लिया जायेगा. एचडीएफसी बैंक में दो लाख रुपये तक का कैश ट्रांजैक्शन चार बार महीने में किया जा सकता है. यह राशि आइसीआइसीआइ बैंक में एक लाख रुपये है.

एक्सिस बैंक में पहले पांच ट्रांजैक्शन 10 लाख रुपये तक हो सकेंगे. थर्ड पार्टी ट्रांसफर के लिए भी लोगों को बैंक की शाखाओं से भुगतान करने पर पांच रुपये प्रति हजार रुपये की दर से भुगतान करना होगा. बैंकों की तरफ से एसएमएस भेजने के लिए भी अब प्रत्येक तिमाही 15 रुपये लिये जायेंगे. इतना ही नहीं नेटबैंकिंग का उपयोग नहीं करनेवाले खाताधारकों से 2.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सरचार्ज भी लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें