पांचवीं बार के बाद से बैंक की तरफ से एटीएम निकासी पर 20 से 21 रुपये तक लिये जायेंगे. खाते में कम पैसे रहने पर भी पैसे की कटौती की जायेगी. एटीएम से 50 हजार रुपये तक की राशि की निकासी ही अब की जा सकेगी. महीने की एटीएम विदड्रावल की लिमिट पांच बार ही निशुल्क है. इन बैंकों ने एक ही शहर की शाखाओं से ट्रांजैक्शन करने और ऑफ सिटी ब्रांच से लेन-देन के लिए भी 150 रुपये सरचार्ज लेने की घोषणा की है. कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक समेत अन्य बैंकों ने अब तक सरचार्ज की नयी दर की औपचारिक घोषणा नहीं की है.
एक्सिस बैंक में पहले पांच ट्रांजैक्शन 10 लाख रुपये तक हो सकेंगे. थर्ड पार्टी ट्रांसफर के लिए भी लोगों को बैंक की शाखाओं से भुगतान करने पर पांच रुपये प्रति हजार रुपये की दर से भुगतान करना होगा. बैंकों की तरफ से एसएमएस भेजने के लिए भी अब प्रत्येक तिमाही 15 रुपये लिये जायेंगे. इतना ही नहीं नेटबैंकिंग का उपयोग नहीं करनेवाले खाताधारकों से 2.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सरचार्ज भी लिया जायेगा.