Advertisement
सरहुल : विभिन्न मार्गों से होते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे सिरमटाेली गाजे-बाजे के साथ मुख्य
रांची: सिरमटोली स्थित मुख्य अखड़ा में प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर आनेवाली सभी शोभायात्रा का केंद्रीय सरना समिति द्वारा स्वागत किया गया. सबसे पहले केंद्रीय सरना समिति हातमा की शोभायात्रा अजय तिर्की के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ मुख्य अखड़ा पहुंची. इसके बाद मेन रोड, डोरंडा, कडरू, कांटाटोली, चुटिया, नामकुम सहित अन्य इलाकों की […]
रांची: सिरमटोली स्थित मुख्य अखड़ा में प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर आनेवाली सभी शोभायात्रा का केंद्रीय सरना समिति द्वारा स्वागत किया गया. सबसे पहले केंद्रीय सरना समिति हातमा की शोभायात्रा अजय तिर्की के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ मुख्य अखड़ा पहुंची. इसके बाद मेन रोड, डोरंडा, कडरू, कांटाटोली, चुटिया, नामकुम सहित अन्य इलाकों की शोभायात्रा पहुंची.
मुख्य अखड़ा पहुंचने के बाद सभी ने सरना स्थल की परिक्रमा अौर पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात पाहनों से आशीर्वाद लिया अौर अपने-अपने गंतव्य की अोर लौट गये. मुख्य सरना स्थल के समीप बनाये गये मंच पर अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक डाॅ जीतूचरण राम, विधायक सुखदेव भगत, डाॅ करमा उरांव, सत्यनारायण लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे. डाॅ अरुण उरांव ने कहा कि पिछले साल शोभायात्रा में 176 खोड़हा शामिल हुए थे.
इस बार इसकी संख्या 200 पार करेगी. मंच पर स्वर्गीय रामदयाल मुंडा के पुत्र गुंजल लकड़ा का खोरहा लेकर आने पर स्वागत किया गया. कुंदरेसी मुंडा, शशि प्रधान सहित अन्य महिलाएं अतिथियों का स्वागत कर रहीं थीं. समारोह में देवनंदन प्रधान, विश्वनाथ भोय समेत बड़ी संख्या में युवा सरना समिति के सदस्य उपस्थित थे. कई स्वयं सेवी संस्थाअों द्वारा जगह-जगह सरहुल शोभायात्रा का स्वागत किया गया. लोगों के बीच शरबत, चना व पानी का वितरण किया गया. सरहुल शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
मेला सा दृश्य था
मुख्य सरना स्थल के समीप सिरमटोली जानेवाले रोड में मेला सा दृश्य था. यहां खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ खिलौने आदि की बिक्री हो रही थी. देर शाम तक सिरमटोली लोगों से गुलजार रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement