इसलिए प्रकृति पूजा पूरे राज्य के लिए महत्वपूर्ण व जीवन के लिए धरोहर है. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा के महानगर अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने की.
मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, जर्नादन शाह, वरुण साहू, अजय अग्रवाल, प्रकाश साहू, अरविंद सिंह, छत्रधारी महतो, सुजीत चौरसिया, मंजु चौधरी, अनिता वर्मा, रेणु सिंह वीणा मिश्रा, राकेश शर्मा, प्रेम कुमार बड़ाइक, मुकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, भाजपा डोरंडा मंडल की ओर से राजेंद्र चौक पर शिविर लगा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. इनके अलावा भाजपा सुखदेव नगर मंडल, गोंदा मंडल, भाजयुमो डोरंडा मंडल, भाजयुमो रातू मंडल की ओर से भी शिविर लगा कर चना व शरबत का वितरण किया गया.