मुख्यमंत्री ने उक्त आश्वासन बुधवार को आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को दी. अभ्यर्थी शम्मा मुख्यमंत्री से हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति का अॉनलाइन आवेदन जमा करने का समय बढ़ाने का आग्रह कर रही थी. सीएम जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग परिसर में सरहुल मिलन समारोह में आये हुए थे. आग्रह करते समय शम्मा रो पड़ी. उसे रोते देख मुख्यमंत्री ने आश्वास्त किया कि सरकार इसे देख रही है. कार्रवाई की जायेगी. शम्मा के साथ द्रोणाचार्य पांडेय, पंकज केसरी सहित अन्य कई अभ्यर्थियों ने भी मुख्यमंत्री को समय बढ़ाने के लिए लिखित आवेदन दिया. आवेदन में लिखा गया है कि शहर अंचल रांची में स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए द्राेणाचार्य, शम्मा ने अॉनलाइन आवेदन जमा किया है. 60 दिन हो गये, लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिला है.
वे अंचल कार्यालय का चक्कर लाग कर थक चुके हैं. एसडीअो व उपायुक्त से भी इसकी शिकायत की, फिर भी प्रमाण पत्र नहीं बना. इस तरह के हजारों विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. स्थानीय निवासी होने व शिक्षक प्रशिक्षित होने के बाद भी वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. आवेदन करने के लिए अब सिर्फ दो दिन समय बचा हुआ है.