Advertisement
आज निकलेगी सरहुल की भव्य शोभायात्रा
रांची: प्रकृति पर्व सरहुल पर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी़ राजधानी के विभिन्न सरना स्थलों में पाहन सुबह दस बजे पूजा करायेंगे, जिसके बाद अपराह्न 1़ 30 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी़ इसमें लाखों आदिवासी ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए शामिल होंगे़ कई संगठनों द्वारा झांकियां भी प्रदर्शित की जायेगी़ यह शोभायात्रा अलबर्ट […]
रांची: प्रकृति पर्व सरहुल पर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी़ राजधानी के विभिन्न सरना स्थलों में पाहन सुबह दस बजे पूजा करायेंगे, जिसके बाद अपराह्न 1़ 30 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी़ इसमें लाखों आदिवासी ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए शामिल होंगे़ कई संगठनों द्वारा झांकियां भी प्रदर्शित की जायेगी़ यह शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड व सिरम टोली चौक होते हुए सिरम टोली सरना स्थल जायेगी़ वहां सरना स्थल की परिक्रमा कर सभी शोभायात्रा अपने टोला वापस लौटेंगी़ सरहुल को लेकर लोगों में खासा उत्साह है़ घर-आंगन, चौक-चौराहों में सरना झंडा लहरा रहे है़ं.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की (आरआइटी) ने कहा कि इस शोभायात्रा में सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीयता नीति के प्रति आदिवासियों का विरोध झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा़ लोगों से कहा गया है कि वे ऐसी तख्तियां लेकर चलें, जिसमें ‘सरना कोड लागू करो’, ‘धार्मिक- सामाजिक जमीन को खतियान में शामिल करो’ का संदेश हो़ आम लोगों को सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों की जानकारी होनी चाहिए़ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने लोगों से सीएनटी व एसपीटी एक्ट, सरना कोड, पर्यावरण संरक्षण, रीति रिवाज से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत करने को कहा है़ शिवा कच्छप ने बताया कि आदिवासी सेना व हेसल सरना समिति के लोग सरना कोड लागू करो, पिस्का मोड़ सरना स्थल की घेराबंदी करो और पिस्का मोड़ अब कार्तिक उरांव चौक है कि तख्ती लेकर चलेंगे़ उधर, केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद) के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की व कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि हातमा, अलबर्ट एक्का चौक व सिरम टोली में मंच व तोरणद्वार बनाये गये है़ं.
आज दस बजे शुरू होगी पूजा : गुरुवार का सरना स्थलों में सुबह दस बजे पूजा शुरू होगी, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा़ दिन के 1़ 30 बजे विभिन्न स्थलों से शोभायात्रा निकली जायेगी़.
केंद्रीय सरना समिति ने जारी किये दिशा-निर्देश
सरहुल शोभायात्रा के व्यवस्थित आयोजन को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने दिशा-निर्देश जारी किया है़ कहा गया है कि सुबह सरना स्थलों में पाहन सुबह नौ बजे पूजा करायें जिसके बाद दिन के 1़ 30 बजे शोभायात्रा में शामिल हो़ं शोभायात्रा में महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी व पुरुष धोती-गंजी पहने़ं अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल, मांदर, नगाड़े का प्रयोग करे़ं शराब का सेवन कर शोभयात्रा में शामिल न हो़ं गांव-मोहल्ले की सरना समितियां अपने खोड़हा की सुरक्षा का ध्यान रखे़ं वोलेंटियर्स अपना कार्ड, बैच व पट्टा जरूर लगाये़ं बच्चों की जेब में नाम, पता, मोबइल नंबर अवश्य लिख कर डाले़ं शोभायात्रा में अपने खोड़हा में बाहर के व्यक्तियों को प्रवेश न करने दे़ं अपने ही खाेड़हा में नाच-गान करे़ं अापात स्थिति में अध्यक्ष फूलचंद तिर्की (9199967174), कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा (9798163522), संरक्षक संदीप उरांव (9931473754), उपाध्यक्ष शोभा कच्छप (9631477779), सचिव नीरा टोप्पो (8298257202), आकाश उरांव (9931475915), सचिव डबलू मुंडा (9905785740) और विश्वास उरांव (9386571090) से संपर्क कर सकते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement