साहिबगंज. गंगा पुल व बंदरगाह की आधारशिला रखने प्रधानमंत्री छह अप्रैल को साहिबगंज आ रहे हैं. उनके आगमन को देखते हुए जिला व राज प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 300 अधिकारी व 1500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. यह बातें आइजी अभियान आशीष बत्रा ने बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा हर मानक को पूरा किया जायेगा. आइजी अभियान का हेलीकॉप्टर से साहिबगंज आने के बाद पुलिस लाइन मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. जैप के बगल पहाड़ होने पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. शहर के प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया.