Advertisement
फैसला: आदिवासी सेना व हेसल सरना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, नशापान पर रोक, पारंपरिक तरीके से निकलेगा जुलूस
रांची: सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर आदिवासी सेना व हेसल सरना समिति की बैठक पिस्का मोड़ सरना स्थल में शिवा कच्छप की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ सदस्यों से कहा गया कि सरहुल में नशापान न करें और पारंपरिक रीति-रिवाज से जुलूस निकाले़ं. इसके आलावा निर्णय […]
रांची: सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर आदिवासी सेना व हेसल सरना समिति की बैठक पिस्का मोड़ सरना स्थल में शिवा कच्छप की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ सदस्यों से कहा गया कि सरहुल में नशापान न करें और पारंपरिक रीति-रिवाज से जुलूस निकाले़ं.
इसके आलावा निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा में शामिल लोग सरना कोड लागू करो, पिस्का मोड़ सरना स्थल की अविलंब घेराबंदी करो और पिस्का मोड़ अब कार्तिक उरांव चौक है कि तख्ती लेकर चलेंगे़ हर घर में सरना झंडा लगाये़ं अपने समूह में चले़ं हड़िया का सेवन सिर्फ प्रसाद के रूप में करे़ं हर समूह के साथ 25-25 वोलेंटियर्स तैनात करे़ं बच्चों की जेब में पता और मोबाइल नंबर अवश्य रखे़ं.
दो अप्रैल को पिस्का मोड़ सरना स्थल में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा़ सरहुल शोभायात्रा को लेकर 30 मार्च को होनेवाली सीबीएसई बोर्ड की इंग्लिश विषय की परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी़ बैठक में सती तिर्की, मुन्नी खलखो, मंजू तिर्की, विजय मुंडा,अरविंद गाड़ी , गौतम कुजूर,मगा उरांव, चिंटू तिर्की, मृत बांडो, सोनी तिर्की, पूनम तिर्की, दिलीप उरांव, सावन लिंडा, पवन तिर्की, निरंजन हेरेंज, कुंदरसी मुंडा व अन्य मौजूद थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement