10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी गीतों पर झूमे श्रोता

प्रभात खबर आॅटो शो. सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन रांची : प्रभात खबर द्वारा हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ऑटो शाे में शुक्रवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया गया़ गीत-संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं लघु नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया़ अॉडिशन में चयनित प्रतिभागियों […]

प्रभात खबर आॅटो शो. सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रांची : प्रभात खबर द्वारा हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ऑटो शाे में शुक्रवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया गया़ गीत-संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं लघु नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया़ अॉडिशन में चयनित प्रतिभागियों ने स्टेज पर एक-से-एक परफाॅरमेंस देकर खूब तालियां बटोरी. इसके बाद जज के रूप में उपस्थित मृणालिनी अखौरी, मोनिका मुंडु व मिताली घोष ने भी नये-पुराने कई गीत पेश किये.
सिंगिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए 17 प्रतिभागी : सिंगिंग प्रतियोगिता में 45 प्रतिभागियों में से चयनित 17 प्रतिभागियों ने गीत प्रस्तुत किया. हिंदी, नागपुरी सहित अन्य गाने पेश कर खूब तालियां बटोरी़ 10 सीनियर वर्ग और सात जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने गीत पेश किया़ मोनिका सिंह ने ए मेरे सोना रे…, मो इम्तियाज ने जाने कहां गये वो दिन…, विजय उरांव ने तोर बिना दीवानापनबढ़ते जाये ला रे…, जेम्सी ने दमा दम मस्त कलंदर… गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा अौर भी प्रतिभागियों ने एक से एक गीत प्रस्तुत किये.
सभी प्रतिभागियों से जज ने प्रश्न भी पूछे, जिसका प्रतिभागियों ने उत्तर दिया. देर शाम तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में जज के रूप में उपस्थित मोनिका मुंडु, मिताली घोष और मृणालिनी अखौरी ने भी गीत व गजल पेश कर शमा बांधा़ अंत में जीते हैं शान से, मरते हैं शान से… गीत पर ग्रुप सांग प्रस्तुत किया गया.
लघु नृत्य नाटिका ने दिये कई संदेश: सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र रही चिरई दाना शीर्षक लघु नृत्य नाटिका. इस नाटिका के माध्यम से एक साहसी चिड़ियां की कहानी को प्रदर्शित किया गया. इस लघु नृत्य नाटिका के कोरियाेग्राफर विपुल नायक तथा गीत-संगीत चंदन तिवारी ने दिया था. उक्त लघु नाटिका में 15 बच्चों ने हिस्सा लिया.
सिंगिंग प्रतिभागियों का रिजल्ट: सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार फैजल, द्वितीय पुरस्कार जकी अंसारी तथा तृतीय पुरस्कार सलोनी को मिला. हाफिज व विजय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार आदित्य, द्वितीय पुरस्कार अंशु राज व तृतीय पुरस्कार आदर्श को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें