27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा कॉलेज को एनएसएस में प्रथम पुरस्कार

विद्यार्थियों को हमेशा समाज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए : कुलपति रांची : रांची विवि में आयोजित एनएसएस द्वारा अच्छे कार्यों को लेकर नेशनल यंग लीडर्स अवार्ड कार्यक्रम में सत्र 2015-16 का पहला पुरस्कार डोरंडा कॉलेज को मिला है. वहीं दूसरा पुरस्कार निर्मला कॉलेज तथा तीसरा पुरस्कार रांची वीमेंस कॉलेज व आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज को […]

विद्यार्थियों को हमेशा समाज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए : कुलपति
रांची : रांची विवि में आयोजित एनएसएस द्वारा अच्छे कार्यों को लेकर नेशनल यंग लीडर्स अवार्ड कार्यक्रम में सत्र 2015-16 का पहला पुरस्कार डोरंडा कॉलेज को मिला है. वहीं दूसरा पुरस्कार निर्मला कॉलेज तथा तीसरा पुरस्कार रांची वीमेंस कॉलेज व आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला है.
सभी पुरस्कार कॉलेज के प्राचार्यों को दिये गये. शुक्रवार को शहीद स्मृति भवन में आयोजित यह कार्यक्रम केंद्रीय खेलकूद व युवा कार्यक्रम विभाग व रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में किया गया
.
प्रथम पुरस्कार के रूप में डोरंडा कॉलेज को 35 हजार रुपये, निर्मला कॉलेज को 30 हजार रुपये तथा रांची वीमेंस कॉलेज व रामटहल इंजीनियरिंग कॉलेज को 12,500-12,500 हजार रुपये दिये गये. कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज के प्रति हमेशा संवेदनशील होना चाहिए. प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार ने कहा कि भारत की युवा शक्ति ही हमारी शक्ति है. संचालन विवि एनएसएस को-अॉर्डिनेटर डॉ पीके झा ने किया. मौके पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अंतरानंद, डॉ एससी गुप्ता, डॉ मंजु सिन्हा, दीपक कुमार, सिस्टर ज्योति, मंजु मिश्रा, गीता सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार, सिस्टर सुषमा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें