11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला वेतन, फिर हड़ताल पर गये रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारी

रांची: मौजूदा समय में रांची एमएसडब्ल्यू शहर के 14 वार्डों में सफाई व्यवस्था का काम देखती है. पिछले छह महीने में इस कंपनी के सफाई कर्मचारियों की यह सातवीं हड़ताल है. गुरुवार से हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारियों में मोरहाबादी, खेलगांव और कांटाटोली कचरा ट्रांसफर स्टेशन के 400 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं. इनमें बड़ी […]

रांची: मौजूदा समय में रांची एमएसडब्ल्यू शहर के 14 वार्डों में सफाई व्यवस्था का काम देखती है. पिछले छह महीने में इस कंपनी के सफाई कर्मचारियों की यह सातवीं हड़ताल है. गुरुवार से हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारियों में मोरहाबादी, खेलगांव और कांटाटोली कचरा ट्रांसफर स्टेशन के 400 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं. हड़ताल कर रहे ये कर्मचारी अपने-अपने कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के बाहर दिनभर धरने पर बैठे रहे और कंपनी व नगर निगम के विरोध में नारेबाजी करते रहे.

मोरहाबादी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने पिछले दो महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया है. होली से पहले जो हड़ताल हुई थी, उसके बाद उन्हें होली खर्च के रूप में केवल एक-एक हजार दिये गये थे. उस समय कंपनी के अधिकारियों से जो वार्ता हुई थी, उसमें अधिकारियों ने कहा था कि होली के बाद बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. होली गुजरे दो सप्ताह होने को हैं, वादे के मुताबिक अब तक कंपनी ने उन्हें वेतन नहीं दिया है. मजबूरी में उन लाेगों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
नहीं उठाया कचरा
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से गुरुवार को मोरहाबादी, बरियातू रोड, एचबी रोड, सामलौंग, चुटिया, कांटाटोली आैर कोकर समेत कई इलाकों में कचरे का उठाव नहीं हुआ. सड़कों के किनारे कचरे का ढेर सुबह से शाम तक बिखरा हुआ रहा. वहीं दिन भर चलनेवाली तेज हवाओं की वजह से पॉलिथीन और अन्य चीजें कचरे के ढेर से उड़कर इधर-उधर बिखरती रहीं.
यहां फंसा है पेच
रांची एमएसडब्ल्यू को पिछले छह महीने से रांची नगर निगम की ओर से एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी गयी है. इसकी मुख्य वजह रांची नगर निगम और रांची एमएसडब्ल्यू के ज्वाइंट अकाउंट में तकनीकी गड़बड़ी बतायी जा रही है. इसी वजह से भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. कंपनी का कहना है कि इस गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही यह गड़बड़ी दूर होगी, निगम की ओर से कंपनी को राशि का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें