19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया पाइप लाइन हुई दुरुस्त आज से सामान्य होगी जलापूर्ति

रांची: कांटाटोली-बहूबाजार सड़क पर टिंबर के समीप सड़क के नीचे से गुजरनेवाली मुख्य पाइप लाइन (हटिया पाइप लाइन-33 इंच) के ज्वाइंट में लीकेज की मरम्मत का काम गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की मानें, तो शुक्रवार से इस पाइप लाइन से संबंधित इलाकों में जलापूर्ति शुरू […]

रांची: कांटाटोली-बहूबाजार सड़क पर टिंबर के समीप सड़क के नीचे से गुजरनेवाली मुख्य पाइप लाइन (हटिया पाइप लाइन-33 इंच) के ज्वाइंट में लीकेज की मरम्मत का काम गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की मानें, तो शुक्रवार से इस पाइप लाइन से संबंधित इलाकों में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

गौरतलब है कि बुधवार सुबह 9:30 बजे इस पाइप लाइन के जाेड़ में लीकेज आ गया था, जिसकी वजह से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया था. वहीं, गुरुवार को इसकी मरम्मत के दौरान जिन इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी, उन इलाकों में करीब एक लाख की आबादी के प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है. इधर, पाइप लाइन की मरम्मत कर रहे विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि चूंकि यह पाइप लाइन ठीक सड़क के नीचे से गुजरती है, जिस पर हमेशा भारी वाहनों का दबाव रहता है. भारी वाहनों के दबाव के ही पाइप लाइन के ज्वाइंट में लीकेज आ गया था. मरम्मत के दौरान इस ज्वाइंट को पटुआ, शीशा सहित अन्य जरूरी चीजें डालकर बंद किया गया है. अब किसी तरह के लीकेज की आशंका नहीं है.
दीपाटोली में भी पाइप लाइन फटी, लाखों लीटर पानी बहा
उधर, गुरुवार को दीपाटोली में भी मुख्य पाइप लाइन में को छेद हो गया, जिसकी वजह से लाखों लीटर पानी बह गया. यहां पानी का बहाव इतना तेज था कि कई जगहों पर यह पानी आसपास के घरों में घुस गया था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम तक इसकी मरम्मत कर ली गयी है और जलापूर्ति सामान्य कर दी गयी है.
कांटाटोली-बहूबाजार सड़क पर टिंबर के समीप पाइप लाइन के लीकेज को दुरुस्त कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह से जलापूर्ति सामान्य कर दी जायेगी. इसी पाइप लाइन में कोकर पुल के समीप भी एक बड़ा लिकेज था, जिसे गुरुवार को ही बंद कर दिया गया.
मनोज चौधरी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें