7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी कंपनी ने दिया रेल वैगन कारखाना लगाने का प्रस्ताव

रांची: रूसी कंपनी मासा एलएलसी, मियोटा, एकिस टेक, पोलिप्लास्ट जैसी कंपनियों के साथ चेन्नई में उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल की बैठक हुई. रूसी कंपनियों ने श्री बर्णवाल को झारखंड में रेल वैगन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया. उद्योग सचिव ने उन्हें झारखंड आमंत्रित करते हुए विस्तृत रूप से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. उद्योग […]

रांची: रूसी कंपनी मासा एलएलसी, मियोटा, एकिस टेक, पोलिप्लास्ट जैसी कंपनियों के साथ चेन्नई में उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल की बैठक हुई. रूसी कंपनियों ने श्री बर्णवाल को झारखंड में रेल वैगन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया. उद्योग सचिव ने उन्हें झारखंड आमंत्रित करते हुए विस्तृत रूप से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.
उद्योग सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा चेन्नई में 16-18 मार्च तक आयोजित इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो के छठे संस्करण में हिस्सा लेने गये हुए हैं. झारखंड सरकार इसमें पार्टनर स्टेट के रूप में हिस्सा ले रही है. कार्यक्रम का उदघाटन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया.

विशेष वक्ता के रूप में उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने झारखंड में बने औद्योगिक माहौल पर एक प्रजेंटेशन भी दिया. उन्होंने बताया कि झारखंड में अकूत प्राकृतिक संपदा है. कुशल मानव संसाधन और मजबूत नीतियों से झारखंड निवेश के लिए एक प्रगतिशील राज्य बन चुका है. उन्होंने बताया कि झारखंड के साहेबगंज में राष्ट्रीय जलमार्ग बन रहा है. जहां मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक केंद्र बनेगा.


झारखंड सरकार ने चेन्नई में एक पैवेलियन भी लगाया है, जहां कार्यक्रम के बाद निवेशकों के साथ श्री बर्णवाल ने बैठक भी की. उनके साथ अर्नेस्ट एंड यंग तथा आयडा की टीम भी थी. कार्यक्रम में बेल्जियम के जयंत नदीगर, रूस, चेक रिपब्लिक के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें