Advertisement
आवास बोर्ड के मकान पर अवैध कब्जाधारी होंगे वैध
रांची : कैबिनेट ने आवास बोर्ड के मकान में अवैध रूप से रह रहे लोगों का मकान वैध करने का फैसला किया है. मकान वैसे लोगों को आबंंटित कर दिया जायेगा, जो पिछले 10 साल से वहां रह रहे हैं. यह तिथि अधिसूचना लागू होने के बाद गिनती की जायेगी. आवास विभाग ने कैबिनेट में […]
रांची : कैबिनेट ने आवास बोर्ड के मकान में अवैध रूप से रह रहे लोगों का मकान वैध करने का फैसला किया है. मकान वैसे लोगों को आबंंटित कर दिया जायेगा, जो पिछले 10 साल से वहां रह रहे हैं.
यह तिथि अधिसूचना लागू होने के बाद गिनती की जायेगी. आवास विभाग ने कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव पेश करते हुए कहा था कि आवास बोर्ड के मकानों का समय पर आबंटन नहीं होने के कारण लोग उसमें अवैध तरीके से रहने लगे हैं. ऐसे मकानों की मरम्मत कराना भी संभव नहीं हो रहा है. न ही इससे आवास बोर्ड को राजस्व मिल रहा है. इसलिए ऐसे मकानों को संबंधित कब्जाधारियों को निर्धारित मूल्य और जुर्माना लेकर आबंटित कर दिया जाना चाहिए.
कैबिनेट ने सुझाव को स्वीकार करते हुए 10 साल से रहनेवाले लोगों को जुर्माना और निर्धारित मूल्य लेकर मकान आबंटित करने का फैसला लिया है. कमजोर आय वर्ग के मकानों पर कब्जा करने वालों को 25 हजार, अल्प आय वर्ग को 35 हजार तथा मध्यम आय वर्ग वालों को बतौर जुर्माना 50 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा संबंधित मकान के मूल्य का 30 फीसदी एकमुश्त जमा करने के बाद मकान उनके नाम करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. 70 फीसदी राशि 60 िकस्तों में देनी होगी. एक परिवार को केवल एक ही मकान या फ्लैट आबंटित किया जायेगा. कब्जाधारियों द्वारा एक से अधिक फ्लैट पर कब्जा होने पर उसे खाली करा लिया जायेगा. कब्जाधारियों को इस बात की शपथ देनी होगी कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम से संबंधित शहर में कोई आवास या भूखंड नहीं है. शपथ पत्र में गलत सूचना देने पर आवास बोर्ड को आबंटन रद्द करने का अधिकार होगा.
कैबिनेट ने स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में अरबन सिविक टावर के निर्माण के लिए 183.77 करोड़ रुपये के निर्माण की स्वीकृति दी . 406.07 करोड़ रुपये की लागत के कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी. इसका निर्माण स्मार्ट सिटी परिसर में होगा. कैबिनेट ने देवघर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की योजना को क्रियान्वित करने के लिए त्रिपक्षीय समझौते के प्रारूप पर सहमति प्रदान की. योजना के क्रियान्वयन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी, डीआरडीओ और राज्य सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता होगा.
रांची के इसलामनगर में बनेगा 444 आवास
कैबिनेट ने आवासविहीन शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रांची के इस्लामनगर में 444 आवास बनाने का फैसला किया है. इसके लिए 33.04 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी. आवासीय परियोजनाओं पर काम झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से किया जायेगा. आवास निर्माण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आवास के साथ स्कूल और मदरसे का भी निर्माण किया जायेगा.
जो कब्जाधारी 10 साल से रह रहे हैं
उन्हें किया जायेगा मकान या फ्लैट आबंटित
शहर में कब्जाधारियों के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से कोई आवास या भूखंड नहीं होना चाहिए
एक से अधिक फ्लैट पर कब्जा होने पर उसे खाली कराया जायेगा, निर्धारित मूल्य के अलावा जुर्माना भी देना होगा
कमजोर आय वर्ग के मकानों पर कब्जा करनेवालों को 25 हजार, अल्प आय वर्ग को 35 हजार मध्यम आय वर्ग के लोगों से बतौर जुर्माना 50 हजार रुपये वसूला जायेगा
मकान मूल्य का 30 फीसदी एकमुश्त जमा करने के बाद मकान उनके नाम करने की प्रक्रिया होगी शुरू
पूरी तलाशी के बाद ही टेस्ट मैच देखने जा सकेंगे दर्शक
जेएससीए स्टेडियम में आज से शुरू होगा क्रिकेट टेस्ट मैच, सुरक्षा की तैयारियां पूरी
प्रत्येक जोन में डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को दी गयी सुरक्षा की जिम्मेवारी
स्टेडियम परिसर के अंदर और बाहर 700 जवान व 150 पुलिस अफसर रहेंगे तैनात
रांची : रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से होनेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा में 700 जवानों की तैनात रहेंगे. इसके अलावा 150 पुलिस अफसर और डीएसपी रैंक के 10 अफसरों को भी लगाया गया है.
डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को प्रत्येक जोन की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मजिस्ट्रेट की अलग से तैनाती की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया है. स्टेडियम के अंदर बिना टिकट या पास के कोई प्रवेश प्रवेश नहीं कर पायेगा. प्रवेश द्वारा पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों दर्शकों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने देंगे. स्टेडियम के अंदर बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान, फल, अंडा, पेन अखबार, सिगरेट और खैनी ले जाने पर दर्शकों पर पाबंदी होगी.
मैच खत्म होने के बाद ही अपना स्थान छोड़ेंगे अधिकारी : ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के लिए निर्देश है कि वे मैच खत्म होने और दर्शकों के चले जाने के बाद ही अपना स्थान छोड़े. कोई भी अफसर मैच के दौरान अपने ड्यूटी के स्थान को छोड़ कर मैच देखने में न लग जाये. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बरतनेवाले अफसर पर कार्रवाई की जायेगी. मैच खत्म होने के बाद प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में गश्ती करते रहने का निर्देश है. इसके अलावा सुरक्षा से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट मैच का विशेष डाक कवर जारी किया
रांची : झारखंड डाक परिमंडल की तरफ से राजधानी रांची में खेले जानेवाले पहले टेस्ट मैच को लेकर विशेष डाक कवर (आवरण) जारी किया गया है. बुधवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड परिसर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, जेएससीए के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष अजय शाहदेव, वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह, सहायक निदेशक श्री मंडल समेत अन्य की उपस्थिति में डाक आवरण जारी किया गया.
इस आवरण में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जानेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच का ब्योरा दिया गया था. साथ ही इसमें सचिन तेंदुलकर का डाक टिकट भी लगा है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और आॅस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान का चित्र भी लगा हुआ है. डाक विभाग इससे पहले भी जेएससीए में खेले गये मैच को लेकर विशेष डाक टिकट जारी कर चुका है. डाक अवरण को जारी करते समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्थानीय प्रबंधक, स्थानीय कोच और संयोजक समेत अन्य मौजूद थे. डाक आवरण को जारी करने के बाद उसे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच वितरित किया गया.
क्रिकेटरों को संवारेगा काया सैलून
रांची में हो रहे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में काया सैलून जेएससीए स्टेडियम में सीनियर क्रिकेटरों व अन्य सेलिब्रिटी को हेयर स्टाइल व मेकअप की सर्विस देगा. काया के गुंजन ने कहा कि काया के दो ट्रेंड हेयर ड्रेसर कम मेकअप मैन स्टेडियम में रह कर सैलून सर्विस देंगे. वहीं, बुधवार को बीसीसीआइ के अंपायर पैनल में शामिल विशाल जगोटा एवं नंदन कुमार ने काया में अपना हेयर स्टाइल कराया. सर्विस से वे काफी खुश दिखे. पूर्व में भी काया सैलून में महेंद्र सिंह धौनी, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, कपिल देव जैसे नामी क्रिकेटरों ने रांची में मैच के दौरान काया की सेवा ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement