Advertisement
”सतर्क रहें, आवाज उठायें” कारवां छह से झारखंड में
मार्च व अप्रैल में बंगाल, बिहार व झारखंड के 15 जिलों के 60 स्थानों से कारवां गुजरेगा रांची : यूएस काउंसुलेट जेनरल ने कोलाकाता के सामाजिक उद्यम बांग्लानाटक डॉट कॉम व नयी दिल्ली के एनजीओ शक्ति वाहिनी के सहयोग से ट्रैफिकिंग के खिलाफ कारवां की शुरुआत की है़ यह कारवां सतर्क रहें, आवाज उठायें, मानव […]
मार्च व अप्रैल में बंगाल, बिहार व झारखंड के 15 जिलों के 60 स्थानों से कारवां गुजरेगा
रांची : यूएस काउंसुलेट जेनरल ने कोलाकाता के सामाजिक उद्यम बांग्लानाटक डॉट कॉम व नयी दिल्ली के एनजीओ शक्ति वाहिनी के सहयोग से ट्रैफिकिंग के खिलाफ कारवां की शुरुआत की है़ यह कारवां सतर्क रहें, आवाज उठायें, मानव तस्करी पर रोक लगायें का संदेश देगा़ मार्च व अप्रैल में पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के 15 जिलों के 60 स्थानों से कारवां गुजरेगा़ कारवां में उभर कर आयी बातें मई में पटना में यूएस काउंसुलेट द्वारा आयोजित एंटी-टिप काॅनक्लेव में रखी जायेंगी़ कारवां का उदघाटन पश्चिम बंगाल की महिला व बाल कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा 17 मार्च को राजारहाट में करेंगी़ झारखंड में यह कारवां छह अप्रैल को शुरू होगा़
छह अप्रैल को रांची में जागरूकता अभियान चलेगा़ सात अप्रैल को लोहरदगा के किस्को प्रखंड कार्यालय परिसर (11 बजे से) व कुडू के चंपी हाट (तीन बजे से), आठ अप्रैल को लोहरदगा के ही स्नेहा प्रखंड कार्यालय परिसर (11 बजे से) व भंडरा प्रखंड कार्यालय परिसर (तीन बजे से), नौ अप्रैल को गुमला के घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर(11 बजे से) व बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर (तीन बजे से), 10 अप्रैल को गुमला के पालकोट प्रखंड कार्यालय परिसर (11 बजे से) व चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर (तीन बजे से), 11 को सिमडेगा के जादव बाजार टांड़ (11 बजे से) व कुरडेग के ब्लॉक स्टेडियम (तीन बजे से) और 12 को खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज में (11 बजे से) यह अभियान चलेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement