Advertisement
मंदिर की जमीन की मापी करा कर होगा सीमांकन
होली के बाद मापी करने का मिला आश्वासन रांची : श्री विश्वनाथ शिव मंदिर बचाअो संघर्ष समिति के संयोजक ललित नारायण अोझा को हेहल अंचलाधिकारी ने जूस पिला कर शनिवार को अनशन तोड़वाया. सीअो ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जायेगी. इसके लिए जमीन की मापी करा कर सीमांकन करा दिया जायेगा. जिला […]
होली के बाद मापी करने का मिला आश्वासन
रांची : श्री विश्वनाथ शिव मंदिर बचाअो संघर्ष समिति के संयोजक ललित नारायण अोझा को हेहल अंचलाधिकारी ने जूस पिला कर शनिवार को अनशन तोड़वाया. सीअो ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जायेगी. इसके लिए जमीन की मापी करा कर सीमांकन करा दिया जायेगा.
जिला प्रशासन की अोर से सीअो से दो दौर की वार्ता हुई. वार्ता के बाद अंचलाधिकारी ने कहा कि यह उनके स्तर का मामला है. अंचलाधिकारी ने बताया कि यह बकास्त जमीन है. इस पर होली के बाद कार्रवाई कर दी जायेगी. मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न धार्मिक संगठनों के साथ ही अलग- अलग इलाकों के लोग मौजूद थे. श्री अोझा जमीन की मापी करा कर ट्रस्ट को जमीन सौंपने की मांग पर मंदिर में आमरण अनशन पर शुक्रवार से बैठे थे.
ललित अोझा ने कहा कि 1908 के खतियान से आज तक हर रिकॉर्ड में यह दर्ज है कि विश्वनाथ शिव मंदिर परिसर व खाली जमीन मंदिर के लिए दान की गयी जमीन का हिस्सा है.
इसकी 62 डिसमिल जमीन जिला प्रशासन तत्काल ट्रस्ट को सौंपे. साथ ही सनातम धर्म अनुयायियों की मान-सम्मान का ख्याल करे. मौके पर शैलेश्वर दयाल सिंह, धर्मराज यादव, रवि सिंह, राधे श्याम सिंह, दीपक वर्मा, प्रेम साहू, ज्ञान सिन्हा, नवल किशोर सिन्हा, सुजीत सिंह, प्रभाकर चौबे, सुनील सिंह चौहान, बलि राय, सतेंद्र यादव, सिंघेश्वर राय, राजीव सिंह, गोपाल पारिख, मधुकांत सिंह, आशीष पाठक, कमलेश सिंह, राजेश्वर सिंह, दीपक अोझा, अनिल पांडेय, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement