कोयला सचिव ने कहा कि कोल ब्लॉक से जल्द से जल्द उत्पादन आरंभ हो, इसके लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए. केंद्र सरकार से जो भी सहायता होगी, वह किया जायेगा. गौरतलब है कि झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा शिड्यूल टू और शिड्यूल थ्री में कुल 22 कोल ब्लॉक का आवंटन व नीलामी की गयी. इनमें से एक से ही उत्पादन आरंभ हुआ है.
Advertisement
कोल ब्लॉक जल्द चालू करें : कोयला सचिव
रांची: कोयला सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में कोल ब्लॉक की समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, खान सचिव सुनील बर्णवाल, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह समेत राज्य सरकार और सीसीएल के कई अधिकारी उपस्थित थे. कोयला सचिव को झारखंड में नीलामी व आवंटन से मिले 22 कोल ब्लॉक की […]
रांची: कोयला सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में कोल ब्लॉक की समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, खान सचिव सुनील बर्णवाल, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह समेत राज्य सरकार और सीसीएल के कई अधिकारी उपस्थित थे.
कोयला सचिव को झारखंड में नीलामी व आवंटन से मिले 22 कोल ब्लॉक की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी. कहा गया कि अभी तक हिंडाल्को को नीलामी से मिले कठोतिया कोल ब्लॉक से उत्पादन आरंभ हो गया है. पूर्व में आवंटित एनटीपीसी के नोर्थ कर्णपुरा कोल ब्लॉक से भी उत्पादन आरंभ हो गया है. अन्य कोल ब्लॉक का मामला केंद्र सरकार के पास फॉरेस्ट और इनवारमेंटल क्लीयरेंस के कारण लंबित है.
क्या है कोल ब्लॉक की स्थिति
कोल ब्लॉक किसे मिला स्थिति
पचुवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक (पाकुड़) पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लीज डीड की प्रक्रिया के कारण
पचुवारा नोर्थ कोल ब्लॉक(पाकुड़) वेस्ट बेंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फॉरेस्ट क्लीयरेंस लंबित
पर्बतपुर कोल ब्लॉक(बोकारो) सेल ओएनजीसी के सीबीएम के कारण लंबित
तोकीसुद कोल ब्लॉक, हजारीबाग एस्सार एमपी लिमिटेड फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण लंबित
वृंदा और सिसई, हजारीबाग उषा मार्टिन लि. वन एवं पर्यावरण स्वीकृति के कारण लंबित
मोइत्रा, हजारीबाग जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड माइनिंग लीज लंबित
डुमरी, हजारीबाग हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्षतिपूर्ति वन भूमि हस्तांतरण का मामला लंबित
लोहारी, पलामू अरण्या माइंस प्रा. लि. लैंड वेरीफिकेशन के कारण माइनिंग लीज लंबित
जीतपुर, गोड्डा अडाणी पावर लिमिटेड माइनिंग लीज लंबित
गणेशपुर, लातेहार जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी लि. माइनिंग लीज के लिए आवेदन नहीं दिया
मेराल, पलामू त्रिमुला इंडस्ट्रीज लिमिटेड भूमि का सर्वे चल रहा है.
जो कोल ब्लॉक पीएसयू को आवंटित किये
सीतनाला, बोकारो व धनबाद स्टील अथॉरिटी अॉफ इंडिया लि लीज मामला कोयला मंत्रालय के पास लंबित
बनहरदी, लातेहार जेयूवीएनएल प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस का मामला लंबित
सहारपुर जमारपानी, दुमका उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लि. माइनिंग लीज नहीं हो सका है
रजबार इएंडडी, लातेहार टीवीएनएल पर्यावरण स्वीकृति लंबित
केरनडारी, हजारीबाग एनटीपीसी माइनिंग लीज की प्रक्रिया चल रही है.
चट्टी बरियातू साउथ एनटीपीसी इसी का मामला लंबित
बादाम कोल ब्लॉक, हजारीबाग बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कॉर्प लिमिटेड माइनिंल लीज लंबित
गणेशपुर, लातेहार जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी लिमिटेड इसी और एफसी का मामला लंबित
कल्याणपुर बादलपुर कोल ब्लॉक, दुमका हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्प लिमिटेड प्रोसेपेक्टिंग लाइसेंस के लिए आवेदन लंबित
पचुवारा साउथ कोल ब्लॉक, दुमका एनएलसी-यूपीयूवीएनएल पीएल का मामला लंबित
तुबेद कोल ब्लॉक डीवीसी कोयला मंत्रालय के पास मामला लंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement