पालोजोरी: पालोजोरी के फार्मनावाडीह स्थित प्रोजनी उद्यान परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव और कृषि, सहकारिता व पशुपालन मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मॉडल डिग्री कॉलेज व उद्यान प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया. मॉडल कॉलेज का निर्माण 10 करोड़ रुपये की लागत से जबकि उद्यान प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण तीन करोड़ की लागत से होगा.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि रणधीर सिंह के अथक प्रयास के कारण ही पालोजोरी में मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर भी कई बातें कहीं. वहीं, कृषि मंत्री की मांग पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही सारठ विधानसभा को महिला कॉलेज का तोहफा दिया जाएगा.
सभा में कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि कॉलेज व उद्यान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हो जाने से यहां के युवाओं व किसानों को काफी लाभ मिलेगा. युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिले, इसको लेकर पालोजोरी व सारठ प्रखंड में आईटीआई कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति दो दिन पूर्व हुई कैबिनेट की बैठक में मिल गई है. पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना भी सारठ में होगी. मत्स्य विभाग द्वारा फार्मनावाडीह में ही मत्स्य प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना होगी.