रांची: राज्य भर के राजस्वकर्मियों ने 25 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को समाप्त कर दी. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी से कर्मचारी नेताअों की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया.
Advertisement
राजस्वकर्मियों की हड़ताल खत्म
रांची: राज्य भर के राजस्वकर्मियों ने 25 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को समाप्त कर दी. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी से कर्मचारी नेताअों की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया. मंत्री ने कर्मचारियों की अधिकतर प्रमुख मांगों को मान लेने का आश्वासन दिया. इन मांगों को पूरा करने […]
मंत्री ने कर्मचारियों की अधिकतर प्रमुख मांगों को मान लेने का आश्वासन दिया. इन मांगों को पूरा करने के लिखित समझौते के बाद झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ व राजस्व सेवा संघ ने संयुक्त रूप से हड़ताल वापसी की घोषणा की. वार्ता के दौरान मंत्री के अलावा भू-राजस्व सचिव केके सोन, कार्मिक, वित्त विभाग के अधिकारी शामिल थे. संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला, महामंत्री भरत कुमार सिन्हा, शशि भूषण सिंह, संतोष उरांव, सुनील कुमार सिंह, राजस्व सेवा के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सुधांशु पाठक वार्ता में शामिल थे.
25 दिनों से बैठे थे राजभवन के सामने : हड़ताल 11 फरवरी से शुरू हुई थी. इसमें सभी राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक शामिल थे. हड़ताल के दौरान भी वे लगातार राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे रहे. इतना ही नहीं छह मार्च को विभागीय मंत्री श्री बाउरी के आवास के समक्ष भिक्षाटन भी किया. उनके हड़ताल में रहने की वजह से जमीन संबंधी कोई काम नहीं पा रहे थे. न ही विद्यार्थियों को जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र निर्गत हो पा रहा था. पूरे राज्य के अंचल कार्यालय व तहसील कार्यालय में सन्नाटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement