वह तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के तमाड़, बुंडू व अड़की प्रखंड में करीब 300 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दे चुके हैं. आगे भी इस क्षेत्र के लिए काम करते रहेंगे. श्री मुंडा ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सभी गांवों का विकास चाहती है. सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाअों का लाभ पहुंचे.
जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है. इसके लिए राज्य व केंद्र सरकार मिल कर कार्य कर रही हैं. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं. कार्यक्रम में जिप सदस्य फूलकुमारी देवी, तमाड़ राजा कुमार महेंद्र नाथ शाहदेव, गोलक दास अधिकारी, विजय मानकी, हीरालाल दास, मुन्ना महतो, सुशील नाग सहित अन्य मौजूद थे.