27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच करोड़ से कांके डैम का सौंदर्यीकरण

रांची : कांके डैम के सौंदर्यीकरण का काम पांच करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मार्च 2016 से सौंदर्यीकरण का काम आरंभ किया गया है. इसे 18 माह में पूरा किया जाना है. हालांकि काम की गति को धीमा बताया जा रहा है. गोंदा के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर […]

रांची : कांके डैम के सौंदर्यीकरण का काम पांच करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मार्च 2016 से सौंदर्यीकरण का काम आरंभ किया गया है. इसे 18 माह में पूरा किया जाना है. हालांकि काम की गति को धीमा बताया जा रहा है. गोंदा के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने बताया कि डैम के कांके रोड साइड के हिस्से का सौंदर्यीकरण हो रहा है.

छठ घाटा का निर्माण कर लिया गया है. रॉक गार्डेन के नीचे से फेंसिंग का काम हो चुका है. यह काम सोसो बस्ती तक किया गया है. सबसे पहले डैम की मिट्टी खुदाई का काम किया गया. फिर एलइडी लाइट लगायी गयी. पानी का इनलेंट बनाया गया है. बरसात के समय काम बंद था. पर सितंबर से काम दोबारा आरंभ हुआ है. पानी टंकी से लेकर सोसो बस्ती तक 2500 स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. चार फ्लोटिंग फाउंटेन लगाया जाना है, जिसमें एक लग चुका है. सोसो तक पीसीसी रोड बना दिया गया है. सोसो में एक नया हाइमास्ट लाइट भी लगाया गया है. पुराने तीन हाइ मास्ट लाइट की रिपेयरिंग का काम अभी पूरा नहीं हो सका है.

इन इलाकों में होती है गोंदा से जलापूर्ति : कांके रोड का संपूर्ण इलाका, चांदनी चौक, रिनपास, सीआइपी में जलापूर्ति होती है. वीअाइपी में सीएम आवास, राजभवन, विधानसभा अध्यक्ष आवास, चीफ जस्टिस आवास में भी जलापूर्ति की जाती है.
जलकुंभी साफ करने का काम जारी
डैम में जलकुंभी की समस्या है. इसकी नियमित सफाई का आदेश दिया गया है. पानी में अॉक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए अभी अॉक्सीजन इरीटेर मशीन लगाना बाकी है. डैम के स्पीलवे गेट की रिपेयरिंग की गयी है. पंप हाइस की सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है. ताकि लोगों को शुद्ध जलापूर्ति हो सके.
डैम का जलस्तर बढ़ा : कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डैम की सफाई होने के बाद जलस्तर बढ़ा है. पिछली बारिश में हाइ फ्लड लेबल से पानी ऊपर हो जाने के कारण पांच बार स्पीलवे गेट से पानी भी छोड़ा गया था. अभी डैम का जलस्तर 2125.2 फीट है. जो गोंदा के जलापूर्ति क्षेत्र में जलापूर्ति करने में सक्षम है. गरमी के मौसम में भी पानी की कमी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें