27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए भाजपा गंभीर : गिलुवा

भाजपा कार्यालय में हुई अल्पसंख्यक मोरचा के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जल्द सभी जिलों में नियुक्त किये जायेंगे प्रभारी, मार्च में होगी मोरचा कार्यसमिति की बैठक रांची : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष […]

भाजपा कार्यालय में हुई अल्पसंख्यक मोरचा के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
जल्द सभी जिलों में नियुक्त किये जायेंगे प्रभारी, मार्च में होगी मोरचा कार्यसमिति की बैठक
रांची : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का रुझान पार्टी की ओर बढ़ रहा है. अल्पसंख्यकों के बीच और काम करने की जरूरत है. इनके कल्याण को लेकर पार्टी और राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है.
इस दौरान प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि आज मुसलमान भाजपा में हजारों की संख्या में जुड़ रहे हैं. वह अब यह जान चुके हैं कि भाजपा ही उनका पूर्ण रूप से विकास कर सकती है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो सोना खान कहा कि बहुत ही जल्द सभी जिलों में प्रभारी बनाये जायेंगे. इन्हीं के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज के बीच पहुंचाया जायेगा. मार्च में मोरचा कार्यसमिति बैठक होगी.
15 सूत्री कार्यक्रम से होगा अल्पसंख्यकों का विकास : मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष काजीम कुरैसी ने कहा कि 15 सूत्री कार्यक्रम में जो योजना चलायी जा रही है, उससे अल्पसंख्यक समाज का विकास होगा.
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने कहा कि सभी पदाधिकारी जिलों का प्रवास करें और मंडल स्तर तक संगठन को मजबूत करें. बैठक में नजीर खान, सोनी तब्बसुम, तमन्ना परवीन, साजिद हुसैन, मो करीम खान, मो नजीबुल हक, तारिक इमरान, शकील राणा, आदेब राजा, केपी अहमद, जनमुल होदा, शमीम आलम, अबु नसीम, गुलाम गौस, आलमगीर अंसारी, अतहर कमरान, ताजदार आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें