Advertisement
नो पार्किंग में लगे वाहनों को किया जब्त
रांची : मेन रोड में पार्किंग व्यवस्था देख रही जिनॉस्टिक सॉल्यूशन के सदस्यों ने लगभग एक दर्जन वाहन जब्त कियेे. नो पार्किंग में लगे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस के कहने पर जब्त किया गया. सभी जब्त वाहन को एक मिनी ट्रक में लाद कर ट्रैफिक थाना, कोतवाली लाया गया़ हालांकि जिस समय वाहन उठा कर […]
रांची : मेन रोड में पार्किंग व्यवस्था देख रही जिनॉस्टिक सॉल्यूशन के सदस्यों ने लगभग एक दर्जन वाहन जब्त कियेे. नो पार्किंग में लगे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस के कहने पर जब्त किया गया. सभी जब्त वाहन को एक मिनी ट्रक में लाद कर ट्रैफिक थाना, कोतवाली लाया गया़
हालांकि जिस समय वाहन उठा कर मिनी ट्रक में लादा जा रहा था, उस समय ट्रैफिक के एक भी जवान कंपनी के लोगों के साथ नहीं थे़ कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी भी उस कंपनी के लोगों का ड्रेस पहन कर मिनी ट्रक में वाहन लाद कर ले जा सकते थे़ इसलिए ट्रैफिक पुलिस को वाहनों के जब्त करने के दौरान उनके साथ रहना चाहिए़
दुकान से बाहर निकलने पर जब वाहन मालिक अपनी बाइक नहीं देखेंगे, तो चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने थाना भी पहुंच जायेंगे़ इसलिए जिस दुकान के सामने से बाइक जब्त की गयी है, उस दुकान के मालिक को संबंधित बाइक के नंबर के साथ जब्त करने की सूचना दे देनी चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement