इस संबंध में अरगोड़ा अंचल सीअो वंदना भारती ने बताया कि लीजधारियों की संख्या सबसे अधिक डाेरंडा इलाके में है. उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है पर, कुछ जगहों पर कर्मचारियों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि, इस संबंध में डीसी मनोज कुमार को इसकी सूचना भी दे दी गयी है.
Advertisement
अरगोड़ा अंचल में 565 खासमहल लीजधारी
रांची. अरगोड़ा अंचल में लीजधारियों की संख्या 565 है. प्रशासन की ओर से इन लीजधारियों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इन लीजधारियों को लीज नवीकरण के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा इनसे लीज नवीकरण के लिए संबंधित दस्तावेजों की मांग की जा रही है. इस […]
रांची. अरगोड़ा अंचल में लीजधारियों की संख्या 565 है. प्रशासन की ओर से इन लीजधारियों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इन लीजधारियों को लीज नवीकरण के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा इनसे लीज नवीकरण के लिए संबंधित दस्तावेजों की मांग की जा रही है.
शहर अंचल में 612 हैं लीजधारी : शहर अंचल में लीजधारियों की संख्या 612 है. पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में शिविर लगाया गया था. शिविर में मात्र 150 अावेदन ही आये थे. सीओ शहर अंचल द्वारा सभी लीजधारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
कहां कितने लीजधारी : डोरंडा : 409, हिनू : 93,कडरू : 42, हुंडरू : 18 व कुसई : 03.
नोटिस लेने से लोग कर रहे हैं इनकार
अरगोड़ा अंचल के अंतर्गत लीज नवीकरण के लिए लीज संबंधी नोटिस बांटा जा रहा है . इसे लेने से डोरंडा सहित अन्य इलाके के लोग इनकार कर रहे हैं. कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की जा रही है. इससे विभाग के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement