27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 48 मुहल्लों में आंशिक जलापूर्ति

।।तीन लाख लोगों को समय पर नहीं मिलेगा पानी।।रांचीः राजधानी के 48 मुहल्लों में रविवार को आंशिक जलापूर्ति होगी. पेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल हटिया द्वारा 19 वार्डो में अवस्थित इन मुहल्लों में रविवार सुबह से आंशिक जलापूर्ति होगी. हटिया डैम के फिल्टरेशन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अनियमित बिजली की वजह से […]

।।तीन लाख लोगों को समय पर नहीं मिलेगा पानी।।
रांचीः राजधानी के 48 मुहल्लों में रविवार को आंशिक जलापूर्ति होगी. पेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल हटिया द्वारा 19 वार्डो में अवस्थित इन मुहल्लों में रविवार सुबह से आंशिक जलापूर्ति होगी. हटिया डैम के फिल्टरेशन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अनियमित बिजली की वजह से यह कदम उठाया गया है.

पीएचइडी के यांत्रिक प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरशद अली ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्लांट में कम वोल्टेज की बिजली दी जा रही है. प्लांट को चलाने के लिए 11000 वोल्ट की नियमित बिजली की जरूरत है. राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से मात्र 9400 वोल्ट ही बिजली मिल रही है. इससे प्लांट में लगे चार जलापूर्ति पंप में दो ही चलाये जा रहे हैं. इसकी वजह से धुर्वा टंकी साइट स्थित लटमा हिल जलागार में पानी पर्याप्त मात्र नहीं मिल रहा है.

कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
एचइसी आवासीय परिसर, विधानसभा परिसर, सीआरपीएफ, एचइसी प्लांट अस्पताल, प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, 100 बिल्डिंग, एमडीआइ भवन, राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय, हिनू, बिरसा चौक, अशोक नगर, सैटेलाइट कॉलोनी, एयरपोर्ट कॉलोनी, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, बंधु नगर, हटिया रेलवे कॉलोनी, तुपुदाना, हटिया, साकेत नगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी, सचिवालय कॉलोनी, मेकन कॉलोनी आदि मुहल्ले प्रभावित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें