7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची कॉलेज का नाम बदलने का विरोध

आदिवासी छात्र संघ ने किया प्रदर्शन रांची : रांची कॉलेज का नाम बदलने के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में सोमवार को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि रांची कॉलेज राज्य का पुराना अौर प्रतिष्ठित कॉलेज है. अनुसूचित क्षेत्र में […]

आदिवासी छात्र संघ ने किया प्रदर्शन
रांची : रांची कॉलेज का नाम बदलने के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में सोमवार को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया कि रांची कॉलेज राज्य का पुराना अौर प्रतिष्ठित कॉलेज है. अनुसूचित क्षेत्र में होने के कारण अौर रांची के नाम से कॉलेज का नाम होने की वजह से जनजातियों को खास लगाव है. कॉलेज का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने का आदिवासी छात्र संघ विरोध करती है. सिर्फ भाजपा, जनसंघ के संस्थापक या शिक्षाविद होने के नाते उनके नाम से कॉलेज का नामकरण करना यहां के निवासियों अौर महापुरुषों का अपमान होगा.
संघ ने मांग की है कि अगर कॉलेज का नामकरण करना ही है तो वीर बुधु भगत, डॉ रामदयाल मुंडा या डॉ कार्तिक उरांव के नाम पर विचार किया जा सकता है. आदिवासी छात्र संघ ने यह मांग भी रखी कि राजभवन में आदिवासी मामलों के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाये.
एक अन्य मांग में कहा गया है कि ट्राइबल सबप्लान के तहत मिलनेवाली राशि का सदुपयोग हो ताकि आदिवासियों का विकास जमीनी स्तर पर हो सके. इससे पहले छात्र संघ के लोग रांची कॉलेज भी गये और वहां तालाबंदी की़ मौके पर आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव, रांची कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष संतोष उरांव, उपाध्यक्ष आकाश कच्छप, सचिव मीनू मुंडा, संयुक्त सचिव सुभाष उरांव, उप सचिव रमेश टाना भगत, अरविंद टोप्पो, प्रियंका कुमारी, सुषमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें